शाम 6 बजे तक के मुख संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 3, 2022

शाम 6 बजे तक के मुख संक्षिप्त समाचार

 


लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️लखनऊ- सीएम योगी 3 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे, 3, 4, और 5 मई को उत्तराखण्ड के दौरे पर रहेंगे, यमकेश्वर गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, यमकेश्वर के गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में अनावरण , 4 मई को सीएम योगी अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे , सीएम अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, इसके साथ ही 5 मई को सीएम योगी हरिद्वार पहुंचेंगे , हरिद्वार में होटल का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, यूपी सरकार द्वारा बनाये गए होटल का उद्घाटन करेंगे।

➡लखनऊ- लखनऊ में लोहिया अस्पताल का तुगलकी फरमान , अपनी नाकामिया छिपाने के लिए मीडिया पर लगाया बैन, लोहिया इमरजेंसी से मरीज़ प्राइवेट अस्पताल भेजे जाते हैं, दलाली,भ्रष्टाचार के चलते सुर्ख़ियों में है लोहिया संस्थान, लोहिया के चिकित्सा अधीक्षक मीडिया पर लगा रहे बैन, अस्पताल परिसर में कवरेज करने के लिए लेनी होगी अनुमति, मीडिया को चिकित्सा अधीक्षक से लेनी होगी अनुमति

दलालों का अड्डा बन चुका है लोहिया अस्पताल।

➡लखनऊ- PWD मंत्री जितिन प्रसाद का आज का कार्यक्रम, 3 मई को प्रयागराज जाएंगे मंत्री जितिन प्रसाद, 2 बजे सर्किट हाउस प्रयागराज में लेंगे बैठक, 4.30 बजे लेटे हनुमान जी के करेंगे दर्शन, 5.30 बजे संगम पर आरती में करेंगे प्रतिभाग, 4 मई को मिर्जापुर जाएंगे मंत्री जितिन प्रसाद, 5 मई को वाराणसी दौरे पर जाएंगे जितिन प्रसाद।

➡लखनऊ- विधानसभा के सामने BSF जवानों ने किया रिहर्सल, आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रिहर्सल, आज विधानसभा के सामने BSF जवान दिखाएंगे करतब, आज शाम 5 बजे विधानसभा पर होगा कार्यक्रम।

➡लखनऊ- भगवान परशुराम की जयंती पर विचार गोष्ठी आज, मुख्य अतिथि मनोज कुमार पांडेय होंगे शामिल, लखनऊ कैंट के दिलकुशा क्लब में विचार गोष्ठी।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर बच्चे को ले जाने का वीडियो, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, बच्चे को उठाकर ले गए दो बाइक सवार, मां की गोद से छीनकर ले गए बच्चा, पुलिस वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी, UP12AY9261 बाइक से थे दोनों व्यक्ति, बच्चे की मां ने कोतवाली में की शिकायत, बच्चे को लेकर तेजी से जाते दिखे बाइक सवार, खतौली थाने के रतनपुरी रोड का मामला।

➡प्रयागराज- पूर्व फौजी जीजा ने साले को मारी गोली, घायल साले को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बहन की विदाई कराने गया था युवक, आरोप ने पत्नी,दो बच्चों समेत खुद को किया कैद, अपने घर में एक कमरे में खुद को किया बंद, मौके पर पहुंची पुलिस गेट खुलवाने का कर रही प्रयास, आरोपी का अपने ससुराल में चल रहा है अनबन, बहन की विदाई कराने गए भाई गेट पर मारी गोली, रिटायर्ड फौजी जीजा के पास लोडेड असलहा मौजूद है, करछना थाना क्षेत्र के कनैला गांव का मामला।

➡उन्नाव- रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली, रात करीब 8.30 बजे 112 नम्बर पर आई कॉल, गंगाघाट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, उन्नाव से लेकर लखनऊ तक खुफिया एजेंसी अलर्ट, दोपहर में भी दी गई थी बम की फर्जी सूचना, गंगाघाट पुलिस, GRP,RPF ने चलाया सर्चसर्च अभियान, रेलवे स्टेशन परिसर पर सघन चेकिंग अभियान, दोबारा बम की सूचना निकली फर्जी, सूचना देने वाले की तलाश कर रही पुलिस, उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन का मामला।

➡मिर्ज़ापुर - 33 विद्यालयों के प्रिंसिपल और प्रभारियों पर कार्रवाई, बीएसए ने प्रिंसिपल और प्रभारियों का रोका वेतन, बीएसए ने प्रिंसिपल और प्रभारियों पर की कार्रवाई, बच्चों के नामांकन में रुचि नहीं लिए जाने पर कार्रवाई, लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने तक रूका रहेगा वेतन।

➡सोनभद्र- बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल, आधा दर्जन बारातियों को हल्की चोटआई, मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी, डाला चौकी के कोन-कोटा मार्ग की घटना।

➡सहारनपुर- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का देवबंद आगमन आज, स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती के निर्वाण तिथि पर कार्यक्रम, कार्यक्रम में मंत्री संजीव बालियान के साथ होंगे शामिल, जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर होंगे कार्यक्रम में शामिल, महाकालेश्वर आश्रम के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम।

➡नोएडा- गार्डन गिलौरिया में हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी जयवीर शर्मा को किया अरेस्ट, हत्याकांड में 9वां आरोपी था जयवीर शर्मा, युवक की बाउंसर्स ने पीट-पीटकर की थी हत्या।

➡दिल्ली- यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का मामला, अब यूपी के बाद दिल्ली में लाउडस्पीकर हटाने की मांग, आदेश गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, 'SC के आदेश का पालन दिल्ली में भी करवाया जाए', दिल्ली में तुरंत सभी क्षेत्रों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, अखिलेश यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, 'केवल डेटा ही नहीं पेट्रोल-डीज़ल, गैस भी सस्ती हो', 'दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी सस्ता हो', क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता- अखिलेश यादव,जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट- अखिलेश, 'थाली बजवाना और सजवाना अलग-अलग बातें', विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना-अखिलेश, देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना-अखिलेश, ये दोनों अलग-अलग बातें- अखिलेश यादव

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश से बेहद नाराज हैं शिवपाल यादव,शिवपाल ने ट्वीट कर अखिलेश पर जमकर तंज कसा,जिसे हमने चलना सिखाया वो हमें रौंदता रहा-शिवपाल,अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर भी मैं चुप रहा-शिवपाल,मर्यादा,सम्मान सब भूल कर साथ निभाया- शिवपाल,अखिलेश ने बार-बार मेरे भावनाओं को चोट पहुंचाई-शिवपाल,फिर पुनर्गठन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे-शिवपाल,शिवपाल ने ईद पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी बयां की।

➡लखनऊ- एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान, यूपी में ईद का त्योहार सकुशल संपन्न हुआ-ADG, राज्य में 32,000 जगहों पर नमाज अदा हुई-ADG, कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई- ADG, आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाया गया-ADG.

➡लखनऊ- ईद के मौके पर MLA अब्दुल्ला आजम का ट्वीट,तो छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या-अब्दुल्ला,हर शख्स मेरा साथ,निभा भी नहीं सकता-अब्दुल्ला,वैसे तो एक आसूं ही मुझे बहा के ले जाए-अब्दुल्ला,ऐसे कोई तूफान हिला भी नहीं सकता- अब्दुल्ला.

➡लखनऊ- अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार हुआ गुलजार,हजरतगंज,अमीनाबाद,चौक,आलमबाग में रौनक,इंदिरानगर, महानगर में सर्राफा बाजार में रौनक,ज्वैलरी के शोरूम में लोगों की उमड़ी भारी भीड़,अक्षय तृतीया पर गोल्ड ज्वैलरी खरीदने की रश्म।

➡लखनऊ- विधानसभा के सामने BSF जवान दिखाएंगे करतब, मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद होंगे मुख्य अतिथि, आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम, आज विधानसभा के सामने BSF जवान दिखाएंगे करतब.

➡लखनऊ- महापौर संयुक्ता भाटिया ने ईद की बधाई दी, धर्मगुरुओं के घर पहुंच कर ईद की बधाई दी, सभी मौलानाओं के परिवार से भी मिलकर बधाई दी, मंत्री दानिश अंसारी, बुक्कल नबाब के घर भी पहुंची महापौर.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ईद मिलने पहुंचे, सपा नेता मोहम्मद एबाद के घर पहुंचे अखिलेश, मोहम्मद एबाद के घर ईद मिलने पहुंचे अखिलेश, अखिलेश के पहुंचने पर हजारों लोग एबाद के घर पहुंचे.

➡आगरा- पुलिस ने परमहंस आचार्य को नजरबंद किया,जगतगुरु परमहंस आचार्य ने शुरू किया अनशन,जगतगुरु परमहंस आचार्य का किया बड़ा एलान,परमहंस आचार्य ने अन्नजल का त्याग किया,ये भगवा का है अपमान- परम हंस आचार्य,परमहंस आचार्य ने कहा-अयोध्या नहीं जाऊंगा.

➡बलिया- छेड़खानी को लेकर बारातियों के बीच मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गांव वालों ने बारातियों के गाड़ी के शीशे तोड़े, जयमाल के दौरान स्टेज पर हुई मारपीट, बारातियों की तरफ से एक युवक घायल, सहतवार के खानपुर गांव का मामला.

➡जालौन- एसओजी और सर्विलांस टीम को मिली सफलता,7 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों की हुई गिरफ्तारी,56.03 किलो गांजा,1 लाख कैश,8 मोबाइल बरामद,बुंदेलखंड के जनपदों में किया जाना था सप्लाई,बेनी माधव कॉलेज के पास से हुई गिरफ्तारी.

➡अमेठी- ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर दीवाल से टकराई, दीवाल गिरने से व्यक्ति गम्भीर घायल हुआ, CHC में डाक्टरों ने व्यक्ति को किया मृत घोषित, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुसाफिर खाना के चन्दीपुर गांव की घटना.

➡वाराणसी- वाराणसी में पेट्रोल की भारी किल्लत,शहर के पेट्रोल पंपों पर नहीं मिल रहा पेट्रोल,पंपों पर पेट्रोल न होने से लोग हुए परेशान,पेट्रोल के लिए भटक रहे है वाराणसी में लोग,पेट्रोल ना होने से कई पेट्रोल पंप आज बन्द.

➡पीलीभीत- ससुराल में दामाद की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था युवक, मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान, मृतक के भाई ने कोतवाली में दी तहरीर, पूरनपुर कोतवाली के सबलपुर का मामला.

➡बहराइच- राइस ब्रान डीओसी के गोदाम में लगी भीषण आग, 5 दमकल की गाड़िया आग बुझाने में जुटी, आग से करोड़ो का नुकसान हुआ, अभी तक आग पे नहीं हो सका काबू, लक्ष्मी सॉल्वेक्स फर्म के सासरपारा में है गोदाम.

➡आगरा- जगत गुरु परमहंस आचार्य 5 मई तक हाउस अरेस्ट, परमहंस आचार्य को 6 मई को छोड़ा जाएगा, परमहंस आचार्य को आगरा के कीठम में रखा है, ताजमहल में शिवलिंग स्थापना का एलान किया था.

➡अमेठी- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिला, ट्रेन से कटकर मौत होने की आशंका, युवक का सिर शरीर से कटकर अलग हुआ, कमरौली थाने के कठौरा के पास की घटना.

➡कन्नौज- मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट,दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे,मारपीट में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल,पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया,छिबरामऊ कोतवाली के बिरतिया का मामला।

➡कानपुर देहात- निजी अस्पताल में महिला मरीज की मौत, स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा अस्पताल, पुलिस पीड़ित पक्ष पर बना रही दबाव, कोतवाली अकबरपुर में है नोवा ग्रेस हॉस्पिटल.

➡बागपत- मामूली विवाद में भाई ने भाई की हत्या की, लाठी-डंडे, धारदार हथियार से पीटकर की हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बागपत क्षेत्र के बली गांव का मामला.

➡झांसी- लाइन की चपेट में आने से पेड़ में लगी आग,आसपास के लोगों में मची अफरा-तफरी,फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग को बुझाया,बबीना थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला.

➡कानपुर देहात- युवक की सड़क पर जमकर की पिटाई, दबंग ने चोरी का आरोप लगाकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मंगलपुर के झींझक कस्बे का मामला.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून पहुंचे, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने किया स्वागत, 3 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे CM योगी.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वायनाड दौरा, राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र है वायनाड, विकास कार्य की समीक्षा करेंगी स्मृति ईरानी.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरा, यमकेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर पहुंचे सीएम योगी, महायोगी गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज में CM योगी, अवेद्यनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण, मुख्यमंत्री योगी ने प्रतिमा का किया अनावरण, गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन, सीएम धामी भी मुख्यमंत्री योगी के साथ मौजूद, अपने पैतृक गांव पंचूर भी जाएंगे सीएम योगी.

➡डेनमार्क- पीएम मोदी के यूरोप दौरे का दूसरा दिन आज, डेनमार्क के कोपेनहेगन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे पीएम, डेनमार्क की पीएम से मुलाकात करेंगे पीएम, भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे, इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे PM.

➡डेनमार्क- डेनमार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डेनमार्क पीएम के साथ मोदी की मुलाकात, डेनमार्क पीएम ने PM मोदी की अगवानी की, डेनमार्क के कोपेनहेगन में प्रधानमंत्री मोदी, भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे, इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे l

Post Top Ad