चेकिंग के दौरान कुल 380 ट्रकों एवं 470 बसों का चालान/बंद की कार्रवाई की गई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 14, 2022

चेकिंग के दौरान कुल 380 ट्रकों एवं 470 बसों का चालान/बंद की कार्रवाई की गई


लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री  दयाशंकर सिंह के निर्देशानुसार अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड मालयानो के विरुद्ध लखनऊ परिक्षेत्र के अयोध्या, लखनऊ एवं बस्ती संभागों में 10 मई से 13 मई 2022 तक 24ग7 चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कुल 98 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया तथा 35 ट्रक बंद किए गए। इस प्रकार कुल 333 ट्रकों के विरुद्ध चालान/बंद की कार्रवाई की गई और 8.05 लाख रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया। इसी प्रकार इस दौरान अनधिकृत बस संचालन में भी 318 बसों का चालान किया गया तथा 38 बसों को बंद किया गया। इस प्रकार 356 बसों के विरुद्ध चालान/बंद की कार्रवाई की गई और 6.54 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया।

इसी प्रकार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अनधिकृत रूप से संचालित 93 बसों का चालान किया गया और 21 बसों को बंद किया गया। इससे 5.51 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही 35 ओवरलोड माल वाहनों का चालान किया गया और 12 ट्रकों को बंद किया गया। इससे 5.59 लाख रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया।

यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र  निर्मल प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोडिंग की शिकायतों का संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गई।

Post Top Ad