मुंबई के 1993 बम ब्लास्ट के भगोड़े आरोपी गिरफ्ता : 4 दबोचे गए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 17, 2022

मुंबई के 1993 बम ब्लास्ट के भगोड़े आरोपी गिरफ्ता : 4 दबोचे गए


मुंबई (मानवी मीडिया1993 में हुए बम धमाकों के मामले में गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. 1993 बम धमाकों  के 4 भगोड़े आरोपियों को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. अबू बकर, युसूफ भटका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी दबोचे गए हैं. इस मामले में दाऊद इब्राहिम  का हाथ पहले भी बताया जा चुका है.

दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि हाल ही में एनआईए (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और करीबी विश्वासपात्र शकील शेख उर्फ छोटा शकील के मुंबई स्थित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख के रूप में हुई थी.


एनआईए अधिकारी ने कहा था कि दोनों मुंबई के पश्चिमी उपनगरों से डी-कंपनी का सिंडिकेट चला रहा थे और अवैध गतिविधियों और आतंकी फंडिंग में शामिल थे.

छोटा शकील के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरपोल ने छोटा शकील के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जो पाकिस्तान से एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक सिंडिकेट संचालित करता है. वह जबरन वसूली, ड्रग की तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है.

NIA कई जगहों पर कर चुकी है छापेमारी

इससे पहले एनआईए ने भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी की थी. अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए ने गैंगस्टर छोटा शकील के साथी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को उसके दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके स्थित घर से हिरासत में लिया. कुरैशी छोटा शकील की पत्नी की बहन का पति है.

केंद्रीय एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई के नागपाड़ा इलाके स्थित एक हाउसिंग सोसायटी, भिंडी बाजार, सांताक्रूज, माहिम और गोरेगांव के अलावा ठाणे के मुंब्रा और अन्य जगहों पर छापेमारी की थी. अधिकारी ने बताया कि कई हवाला ऑपरेटर और तस्करों के कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध हैं. इस साल फरवरी में ईडी ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के दौरान कुरैशी से पूछताछ भी की थी.


Post Top Ad