हैदराबाद (मानवी मीडिया)-ऑपरेशन खोजबीन के तहत डीआरआई और भारतीय तटरक्षक बलों ने बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। बरामद हेरोइन की कीमत 1526 करोड़ है और इसे सात मई को शुरू अभियान के तहत बरामद किया गया।इसके तहत दो भारतीय नाव लगातार तमिलनाडु से लेकर दूसरे राज्यों के तटीय इलाकों की निगरानी कर रही हैं। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि कई दिन तक लगातार सर्च अभियान के बाद दो संदिग्ध नाव प्रिंस और लिटिल जीजस पर शिकंजा कसा गया। ये दोनों नाव भारत की ओर आ रही थीं। शक होने पर भारतीय अधिकारियों ने इनकी जांच की और जांच के दाैरान इनसे 1526 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई। बरामद हेरोइन का वजन 218 किलोग्राम है और इसे एक-एक किलो की पैकिंग के तहत पैकेटों में भरा गया था।
Tags:
अन्य राज्य