‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन 25 जून तक लखनऊ 13 मई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 13, 2022

‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन 25 जून तक लखनऊ 13 मई


लखनऊ (मानवी मीडिया)जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, लखनऊ  सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्पयूटर प्रशिक्षण योजना वर्ष 2022-23 हेतु संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट‘ छप्म्स्प्ज् (छंजपवदंस  प्देजपजनजम व िम्समबजतवदपबे - प्दवितउंजपवद ज्मबीदवसवहल)  से जनपद की मान्यता प्राप्त ईच्छुक संस्थाएं एवं छात्र/ छात्रायें द्वारा विभागीय बेबसाइड ीजजचरूध्ध्इंबाूंतकूमसंितमण्हवअण्पद पर दिये गये लिंक वइबबवउचनजमतजतंपदपदहण्नचेकबण्हवअण्पद  से निर्धारित प्रारूप पर संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निम्नानुसार समय-सारिणी निदेशक, पि0व0क0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा जारी की गयी है-

 सिंह ने बताया कि (1) प्रक्रियात्मक कार्यवाही-भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट‘ छप्म्स्प्ज् से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर कार्यरत संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना तथा हार्डकापी एवं मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेख निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना, कार्यवाही हेतु निर्धारित समयावधि-10 मई 2022 से 23 मई 2022 तक। (2) संस्था द्वारा भरे गये ऑनलाइन आवेदन में अंकित सूचनाओं का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अभिलेखीय/भौतिक सत्यापन किया जाना तथा सत्यापन रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करते हुए आवेदन को अपने अभिमत सहित डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाना-17 मई 2022 से 25 मई 2022 तक। (3) निदेशालय स्तर से गठित राज्य स्तरीय समिति समिति द्वारा जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संस्था का चयन करना-05 जून 2022 तक। (4) प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों का अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, इन्दिरानगर, लखनऊ मे जमा किया जाना-06 जून 2022 से 16 जून 2022 तक। (5) जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, लखनऊ के स्तर पर आवेदनों की जॉंच करना पात्र आवेदनों को लॉक करना तथा अपात्र आवेदनों को निरस्त करना तथा जिला स्तरीय समिति के स्तर से चयनित/प्रतीक्षारत सूची पर अनुमोदन प्राप्त करना-07 जून 2022 से 17 जून 2022 तक। (6) चयतिन अभ्यर्थियों का सम्बन्धित संस्था में प्रवेश लेते हएु प्रशिक्षणार्थियों का निलिट में रजिस्ट्रेशन कराना तथा प्रवेश लेने न लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची से पोर्टल पर एलाटमेन्ट करते हुए प्रवेश दिलाना तथा सूचना अपडेट करना-18 जून 2022 से 24 जून 2022 तक। (7) जनपदवार चयनित प्रशिक्षणार्थियों का संस्थाओं में प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया जाना-25 जून 2022 से। उन्होंने बताया कि अन्य आवश्यक जानकारी/दिशा-निर्देश विभागीय बेबसाइड पर प्रदर्शित शासनादेश से प्राप्त की जा सकती है।

Post Top Ad