चन्नी से ED की पूछताछ पर बोले नवजोत सिद्धू, 'मेरी लड़ाई पंजाब की थी, रेत की नहीं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, April 14, 2022

चन्नी से ED की पूछताछ पर बोले नवजोत सिद्धू, 'मेरी लड़ाई पंजाब की थी, रेत की नहीं


नई दिल्ली
(मानवी मीडिया
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से पूछताछ पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है। सिद्धू ने कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब के लिए थी, न कि रेत के लिए। जिन्होंने जमीन, रेत और शराब माफिया को चलाया, उन्होंने सरकारी खाजने को लूटकर अपने स्वार्थ्य के लिए पंजाब को नीचा दिखाया।

सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, न कि रेत के लिए... जिन्होंने जमीन, रेत और शराब माफिया को चलाया, उन्होंने सरकारी खजाने को लूटकर अपने स्वार्थ के लिए पंजाब को नीचा दिखाया...। वर्तमान वित्तीय परिदृश्य में यह या तो पंजाब है या माफिया! लड़ाई जारी है…''सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, न कि रेत के लिए... जिन्होंने जमीन, रेत और शराब माफिया को चलाया, उन्होंने सरकारी खजाने को लूटकर अपने स्वार्थ के लिए पंजाब को नीचा दिखाया...। वर्तमान वित्तीय परिदृश्य में यह या तो पंजाब है या माफिया! लड़ाई जारी है

Post Top Ad

Responsive Ads Here