नोएडा में अवैध मजारों के खिलाफ होगा राज्यव्यापी आंदोलन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 30, 2022

नोएडा में अवैध मजारों के खिलाफ होगा राज्यव्यापी आंदोलन


दिल्ली (मानवी मीडिया) नोएडा में बड़े पैमाने पर बढ़ती मजारों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अब मोर्चा खोल दिया है और प्रशासन को चेतावनी दी है कि शहर में तेजी से कुकुरमुत्तों की तरह जगह-जगह उग रहीं अवैध मजारों को यदि नहीं हटाया गया तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

विहिप के मेरठ प्रांत के मंत्री डॉ. राज कमल गुप्ता ने नोएडा प्रशासन से कहा कि नोएडा में बहुत तेजी से कुकुरमुत्तों की तरह जगह-जगह अवैध मजारों का निर्माण हो रहा है। यदि इन अवैध ढांचों को अविलंब नहीं हटाया गया तो हम राज्यव्यापी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

डॉ. गुप्ता ने ऐसे तत्वों को पुलिस के संरक्षण का होने का इशारा करते हुए कहा कि इन्हीं मजारों के संबंध में नोएडा प्राधिकरण एवं नोएडा के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लौटते हुए विहिप पदाधिकारियों पर सेक्टर-39 के थाने के बाहर कुछ लोगों द्वारा विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया, जो सादा वेशधारी थे जिन्हें पुलिस ने बाद में अपने कर्मचारी बताया, फिर भी विहिप कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाने का दुष्प्रयास किया गया, जो बेहद निंदनीय और नोएडा पुलिस प्रशासन की छवि को धूमिल करने वाला है।

विहिप नेता ने कहा कि हमारी मांग है कि छाती पर रिवॉल्वर तानकर थाने के सामने जान से मारने की सरेआम धमकी देने वाले पुलिसकर्मी को अविलम्ब गिरफ्तार कर कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले मढ़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी मुकदमे वापस लिए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कोई ढिलाई बरती गई तो विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता सम्पूर्ण हिन्दू समाज के साथ राज्यव्यापी आंदोलन को मजबूर होंगे। 

बुलंदशहर में 939 धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउड स्पीकर
 
बुलंदशहर। वहीं, उत्तर प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए न्यायालय के आदेश पर धार्मिक स्थलों में मानकों के मुताबिक, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुलंदशहर जिले में शनिवार तक 939 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाए गए।

स्थानीय प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस, प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने जिले में 939 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवाने के अलावा 987 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों की ध्वनि तीव्रता मानक के अनुरूप कम करा दी है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिले में धार्मिक स्थलों से बिना अनुमति प्राप्त किए लगे लाउड स्पीकर उतरवाने और लाउड स्पीकरों की ध्वनि तीव्रता को कम कराने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत गठित संयुक्त टीम धार्मिक स्थलों की प्रबंध समिति, पुजारी, मंदिर के सेवकों, मस्जिदों की इंतजामिया कमेटी और धर्मगुरुओं से बातचीत कर रही है।

एसएसपी ने बताया कि बातचीत में उनको सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी दी जाती है, जिसके अनुपालन में अब तक 375 मंदिरों और 564 मस्जिदों से बिना अनुमति लगे, लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया गया है। इसके अलावा 485 मंदिर और 502 मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकरों की ध्वनि को कम करवा दिया है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने एवं धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने या ध्वनि की तीव्रता कम कराने के लिए संयुक्त टीम के अधिकारियों को संबंधित पक्षों से वार्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।

Post Top Ad