शपथ लेते ही एक्शन में CM योगी, मंत्रियों के लिए तय किया टारगेट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 26, 2022

शपथ लेते ही एक्शन में CM योगी, मंत्रियों के लिए तय किया टारगेट


 लखनऊ (मानवी मीडियायोगी आदित्यनाथ  ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के चंद घंटों बाद अपने नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पहली बैठक की. उन्होंने मंत्रियों से साफ कहा कि हर मंत्री को काम करने का टारगेट दिया जाएगा. इसके साथ ही मंत्रियों की हर महीने परफार्मेंस परखी जाएगी. छह महीने बाद उनका रिपोर्ट कार्ड भी देखा जाएगा.

'कार्यालय में समय से जाएं सभी मंत्री'

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने लोक भवन में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अपनी पहली बैठक में कहा कि 'मंत्रियों को जनता और प्रदेश की सेवा करने का एक पुनीत अवसर मिला है. इस अवसर को उपलब्धि में बदलते हुए प्रदेश के विकास और जनता की खुशहाली के लिए हम सभी को निरंतर प्रयासरत रहना होगा.' मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मंत्री समय से अपने कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यों का निस्तारण करें. सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्रियों के कार्य, व्यवहार और आचरण पर सभी की नजर रहती है.'

'निजी स्टाफ की गतिविधियों पर नजर रखें'

सीएम योगी ने कहा कि 'ऐसी स्थिति में सभी मंत्री सादगी और शुचिता का उदाहरण पेश करें. उनके सार्वजनिक जीवन से जुड़े दायित्वों एवं कार्यों में परिवार का किसी भी स्तर पर हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. इसी के साथ मंत्री अपने निजी स्टाफ पर भी विशेष ध्यान देते हुए उनकी गतिविधियों पर नजर रखें.' मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता एवं ईमानदारी बेहद महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कार्यों को नीति एवं नियमों के अंतर्गत पूरा किए जाने पर जोर दिया.

'नियमित जन-सुनवाई की जाए'

योगी ने कहा कि फाइलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए और किसी भी स्थिति में पत्रावलियां लंबित नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'जनप्रतिनिधि होने के नाते मंत्रियों का जनता के साथ प्रभावी संपर्क और संवाद होना चाहिए. जनता की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए नियमित जन-सुनवाई की जाए.'

'विकास कार्यों को लेकर फीडबैक प्राप्त करें'

योगी ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही भौतिक सत्यापन करते हुए जनता से इनके संबंध में फीडबैक प्राप्त करें. उन्होंने कहा, 'राज्यपाल के साथ मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित की जाए. प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान करने के लिए आईआईएम लखनऊ में मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएं.'


Post Top Ad