योगी के गढ़ में कल एक साथ मनेगी दिवाली-ईद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 24, 2022

योगी के गढ़ में कल एक साथ मनेगी दिवाली-ईद



नई दिल्ली (मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सीएम योगी के शपथ ग्रहण को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में उत्साह देखने को मिल रहा है. गोरखपुर की बात करें तो, यहां अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. गोरखपुर में 25 मार्च यानी योगी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर दिवाली और ईद एक साथ मनाई जाएगी. भाजपा कार्यकर्ता और सीएम योगी के चाहने वाले इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में कई दिनों से जुटे हुए हैं.

गोरखपुर में एक साथ मनेगी दिवाली-ईद

25 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ के सीएम पद की शपथ लेते ही भाजपा महानगर और भाजपा गोरखपुर जिला कार्यकारिणी की अगुवाई में दिवाली और ईद जैसे जश्न का आगाज होगा. हिंदू और मुस्लिम एक साथ मिलकर अपने घरों की सजावट कर रहे हैं.

हर घर होगा दीपों से जगमग

लोग अपने घरों को झालरों से सजा रहे हैं. इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह के वक्त लोग अपने घरों को दीपक से भी सजाएंगे. भाजपा नेता डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर के 4234 शक्ति केंद्रों पर धार्मिक अनुष्ठान के बाद मिठाई वितरित की जाएगी. 

शपथ ग्रहण समारोह का एलईडी पर सीधा प्रसारण

पटाखों और ढोल नगाड़े के साथ लोग सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह का हर्ष मनाएंगे. गोरखपुर के हर ब्लाक, नगर पंचायत और नगर निगम के वार्डो में एलईडी की व्यवस्था की जा रही है. इन एलईडी पर सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा. भाजपा ने लोगों से 25 मार्च की शाम हर घर के बाहर दीपक प्रज्वलित करने की अपील की है. लोग अपनी इच्छा के अनुसार दीपक जला सकते हैं.

शपथ ग्रहण में होंगे 11 राज्य के सीएम

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस समारोह में शामिल होंगे


Post Top Ad