लखनऊ (मानवी मीडिया) समाजवादी का एक फर्जी लेटर पैड जिसमें 293 उतरौला सीट पर सपा प्रत्याशी कमजोर होने के कारण कांग्रेश को सहयोग करने की अपील है
समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट-समाजवादी पार्टी का फर्जी लेटर पैड व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति पूरी तरह शरारत पूर्ण,असत्य, मनगढ़ंत, झूठ एवं फ़र्ज़ी है।
यह हार रहे सत्ताधीशों की सोची समझी साजिश है।
दोषियों पर कार्रवाई करे चुनाव आयोग @ceoup @ECISVEEP
Tags:
उत्तर प्रदेशः