'शेर सिंह राणा' की बायोपिक की वजह से क्यों ट्रोल हो रहे विद्युत जामवाल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 29, 2022

'शेर सिंह राणा' की बायोपिक की वजह से क्यों ट्रोल हो रहे विद्युत जामवाल


मुंबई
(मानवी मीडियाअपने जोरदार एक्शन और दमदार बॉडी को लेकर हमेशा दर्शकों से वाहवाही लूटने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल  ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया। विद्युत की अगली फिल्म एक बायोपिक है, जो 'शेर सिंह राणा'  की कहानी बताएगी। इस फिल्म के ऐलान के बाद से एक ओर जहां विद्युत के फैन्स उन्हें इस किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। विद्युत को ट्रोल किए जाने का कनेक्शन फूलन देवी से है।

कट्टर राजपूत थे शेर सिंह राणा
विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह करेंगे। शेर सिंह राणा एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें एक शेर सिंह राणा की वास्तविक कहानी को दर्शाया जाएगा, जो एक कट्टर राजपूत थे। उन्होंने भारत के 800 साल पुराने गौरव पृथ्वीराज चौहान के अवशेषों को भारत वापस लाने के लिए सबसे खतरनाक यात्रा शुरू की थी। इससे पहले जब शेर सिंह राणा तिहाड़ जेल में थे, तब वह हिंसा से नहीं बल्कि दिमागी चाल से जेल की उच्च सुरक्षा से भाग निकले थे, ऐसा कर उन्होंने पूरे भारत में हलचल मचा दी थी।

क्यों ट्रोल हो रहे हैं विद्युत जामवाल
दरअसल शेर सिंह राणा के जीवन के किस्सों में एक अहम बात ये भी शमिल है कि उन्होंने ही डकैत से सांसद बनीं फूलन देवी की हत्या की थी। 2001 में दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर फूलन देवी की गोलियों से छलनी कर हत्या करने के दो दिन बाद फूलन देवी की हत्या के आरोपी शेर सिंह राणा ने हत्या की बात स्वीकार कर पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया था। फूलन देवी के हत्यारे की बायोपिक में काम करने की वजह से ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

शेर सिंह राणा मेरी पहली बायोपिक....
शेर सिंह राणा' की टीम का हिस्सा बन उत्साहित विद्युत जामवाल ने कहा,'शेर सिंह राणा मेरी पहली बायोपिक है। मुझे लगता है कि नियति ने सारे पहलुओं को जोड़ा  निडर शेर सिंह राणा की भूमिका मुझ तक पहुंचाई है। मैं विनोद भानुशाली और  नारायण सिंह के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।' वहीं फिल्म के निर्देशक   नारायण सिंह ने कहा, 'जब आप शेर सिंह राणा की कहानियां सुनेंगे तो आप जानेंगे कि उनका जीवन और उनके अनुभव बहुत ही रोमांचक और साजिशों से भरे हुए थे। जबकि विद्युत जामवाल ने एक्शन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है, इस फिल्म में वे एक ऐसा किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं किया होगा। यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जिसका एकमात्र ध्येय अपने राष्ट्र के लिए कुछ करना था।'

Post Top Ad