आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैक ग्राहकों को जोड़ने पर लगा दी रोक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 11, 2022

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैक ग्राहकों को जोड़ने पर लगा दी रोक


नई दिल्ली(मानवी मीडिया): देश के सबसे फेमस डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पेटीएम के शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों के टूटने का सिलसिला जारी है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब उस पर भारतीय रिजर्व बैंक ने कंपनी को एक और बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है।

केंद्रीय बैंक ने इसके साथ ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक की आईटी ऑडिट करवाने का आदेश भी दिया है। वहीँ, आईटी ऑडिट का मतलब है कि कंपनी का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर यानी सॉफ्टवेयर कितने ग्राहकों का बोझ उठाने में सक्षम है, उसमें क्या गड़बड़ियां आ रही हैं और क्यों आ रही हैं, इन सबकी जांच की जाएगी। इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा गया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने के लिए अब पहले आरबीआई की इजाजत लेनी होगी। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय बैंक आईटी ऑडिट रिपोर्ट्स काने के बाद इसकी समीक्षा करेगा। वहीँ, समीक्षा के बाद ही बैंक को नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी जाएगी।

Post Top Ad