बस्तियों में गरीब बच्चों के संग राजा राम फाउंडेशन ने मनाई होली - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 16, 2022

बस्तियों में गरीब बच्चों के संग राजा राम फाउंडेशन ने मनाई होली


 लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्लम बस्तियों में गरीब बच्चों के संग राजा राम फाउंडेशन ने मनाई होली, रंग व गुलाल के साथ पिचकारी पाकर खिलखिलाए चेहरे

त्यौहार ही हमारे अंदर हर्षोल्लास का संचार करते हैं। जिसके द्वारा हमारी पुरातन संस्कृति एवं सभ्यता जीवित हो उठती है । मानव मन में नए-नए विचारों का आगमन होता है । लोगों में आपसी प्रेम व सौहार्द का प्रादुर्भाव होता है । इसी का परिचायक रंगो का त्यौहार होली प्राकृतिक रंगों के साथ सौहार्दपूर्ण होली पर्व सामाजिक संस्था राजा राम फाउंडेशन द्वारा लखनऊ के अमराई गाँव में बच्चों के संग धूमधाम से मनाया गया ।

राजा राम फाउंडेशन की टीम बच्चों के लिए रंग, गुलाल पिचकारी और मिठाई लेकर गांव पहुंची । रंग गुलाल और पिचकारियां देख बच्चो के चेहरों पर मुस्कान आ गई । फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों के साथ बैठ कर होली के गीत गाए, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । बच्चें खुश होकर फाउंडेशन के सदस्यों के साथ गीत गाने लगे ।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जलदूत नंदकिशोर वर्मा, राजा राम फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित कश्यप, उपाध्यक्ष ठाकुर श्रीश सिंह, सचिव नीलू मेहरा, सीमा,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अजीत कुशवाहा, हरिभान यादव, हिमांशु शर्मा, चाइल्ड लाइन काउंसलर वर्षा शर्मा, विजय पाठक, शिवम वर्मा, ललित कुमार यादव, सरिता विश्वकर्मा, गौरी शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post Top Ad