यूपीआरटीसी::आदेश ना मानने वाले चालक परिचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 4, 2022

यूपीआरटीसी::आदेश ना मानने वाले चालक परिचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई


लखनऊ/जानसठ (मानवी मीडिया) रोडवेज यात्रियों की समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए आज उप जिला अधिकारी आईएएस ऑफिसर जयेंद्र कुमार ने तत्काल समाधान कराया। मालूम हो बिजनौर से मुजफ्फरनगर के लिए चलने वाली उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें यात्रियों को बैठाने और उतारने के लिए जानसठ में ढासरी गेट के आसपास स्टॉप निर्धारित किया हुआ है । इसके अलावा काला गेट के निकट भी यात्रियों को बैठाने की व्यवस्था थी लेकिन पिछले काफी दिनों से कुछ चालक परिचालक अपनी मनमानी पर उतारू हैं। जानसठ के निकटवर्ती गांवों के ग्रामीण काफी समय तक ढांसरी गेट के सामने रोडवेज बसों की प्रतीक्षा के लिए खड़े देखे जा सकते हैं। एक तो गाड़ी काफी देर में आती है और जब काफी प्रतीक्षा के बाद भी बिजनौर से आने वाली बस निर्धारित स्थान पर नहीं रुकती तो यह यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या का सबब बना हुआ था। यात्रियों में काफी रोष भी देखा गया था ।आज भी बहुत से यात्रियों ने वरिष्ठ पत्रकार और अधिवक्ताओं के माध्यम से अपनी शिकायत प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही ।इस संबंध में आज जैसे ही उप जिलाधिकारी आईएएस ऑफिसर जयेंद्र कुमार को अवगत कराया गया तो जनहित की इस मांग को बड़ी गंभीरता से लेते हुए आईएएस ऑफिसर जयेंद्र कुमार ने तत्काल सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुजफ्फरनगर से वार्ता की। जिसके तुरंत बाद ही सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम सिंह ने भी तत्काल समस्त रोडवेज चालक परिचालकों के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए साफ हिदायत दी कि हर हाल में ढासरी गेट पर बस रोककर यात्रियों को उतारा भी जाए और बैठाया भी जाए। ए आर एम द्वारा साफ हिदायत दी गई है कि यदि कोई चालक परिचालक पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उप जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार और क्षेत्रीय प्रबंधक की त्वरित कार्रवाई से गणमान्य सहित रोडवेज यात्रियों ने सराहना की है।

Post Top Ad