मन्नत पूरी होने पर यहां चढ़ाई जाती है शराब, प्रसाद की तरह पीते हैं श्रद्धालु - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 25, 2022

मन्नत पूरी होने पर यहां चढ़ाई जाती है शराब, प्रसाद की तरह पीते हैं श्रद्धालु


अमृतसर (मानवी मीडियापंजाब के अमृतसर  से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के भोमा  गांव में बाबा रोडे शाह की दरगाह  पर प्रसाद के रूप में शराब  चढ़ाई जाती है और बाद में उसे श्रद्धालुओं में बांटा जाता है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस दरगाह पर चढ़ाई जाती है शराब

बता दें कि बाबा रोडे शाह की दरगाह पर दो दिन का वार्षिक मेला लगता है, जिसमें शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं. लोग मन्नत पूरी होने पर बाबा रोडे शाह की दरगाह पर शराब चढ़ाते हैं और बाद में शराब को प्रसाद की तरह श्रद्धालुओं में बांटते हैं

यहां है शराब चढ़ाने का अनोखा चलन

गौरतलब है कि अमृतसर के भोमा गांव में बाबा रोडे शाह की दरगाह पर ये मेला हर साल लगता है. हालांकि समाज में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो शराब को बुरा मानते हैं लेकिन बाबा रोडे शाह की दरगाह पर प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाने का अनोखा चलन है.

दूर-दूर से दरगाह पर आते हैं श्रद्धालु

जान लें कि बाबा रोडे शाह की दरगाह की आस-पास के इलाके में काफी मान्यता है. दूर-दूर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दरगाह पर मन्नत मांगने के लिए पहुंचते हैं और जब उनकी मुराद पूरी हो जाती है तो वो बाबा रोडे शाह की दरगाह पर शराब चढ़ाते हैं.

Post Top Ad