अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 2, 2022

अब तक के मुख्य समाचार


 लखनऊ➡️ मानवी मीडिया➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,BJP के मंत्री का बयान घोर निंदनीय – अखिलेश,‘मंत्री का ये कहना कि नाकाबिल लोग यूक्रेन जाते हैं’,‘भाजपाइयों की आदत है कि वे दूसरों में दोष ढूंढते हैं’,बेरोजगारी पर लोगों को ही नाकाबिल कहते हैं- अखिलेश।

➡वाराणसी- 4 मार्च को वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी,सरदार पटेल की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण,मलदहिया से गोदौलिया तक करेंगे रोड शो,5 मार्च को मिर्जामुराद खजूरी में जनसभा।

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में इनकम टैक्स की छापेमारी,इंदिरापुरम में कई कारोबारियों के घर छापा,सुबह 5 बजे से इनकम टैक्स की रेड जारी,कई थानों की पुलिस भी रेड में शामिल।

➡हरदोई- गुटखा कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर आईटी की छापेमारी,कारोबारी सुधीर अवस्थी, प्रवीण अवस्थी के यहां छापेमारी,घर,गोदाम,फैक्ट्री सहित 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापा,आईटी की टीम कर्मचारियों,परिजनों से कर रही पूछताछ,इनकम टैक्स चोरी की सूचना पर आईटी की रेड।

➡कानपुर- लाइनमैन की मौत पर परिजनों का हंगामा,ऑफिस के बाहर शव रखकर किया हंगामा,ट्रांसफॉर्मर ठीक करते समय हुआ था हादसा,हंगामा देख केस्कोकर्मी ऑफिस से हुए गायब,नौबस्ता थाना के नौबस्ता सबस्टेशन का मामला।

➡अलीगढ़- शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने आरोपी युवक पर दर्ज किया मुकदमा,आरोपी मुकदमा वापस लेने का बना रहा दबाव,अतरौली का निवासी बताया जा रहा आरोपी युवक,पीड़िता ने क्वार्सी थाने में दर्ज कराया मुकदमा।

➡फतेहपुर- जिला कागारार में तैनात सिपाही की मौत,हार्ट अटैक से हुई सिपाही ओमप्रकाश पांडेय की मौत,सिद्धार्थनगर का निवासी है मृतक सिपाही ओमप्रकाश,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

➡आगरा- 5-5 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार,डबल मर्डर के मामले में चल रहे थे फरार,एक अन्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर,खेड़ा राठौर के चित्र पुरा गांव का मामला।

➡जौनपुर-.शाहगंज पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शाहगंज में जनसभा करेंगे अखिलेश यादव, बीजेपी के बूथ पर भूत नांचने वाले हैं, कोरोना काल में बीजेपी ने मदद नहीं की-अखिलेश, मजदूर की मदद समाजवादी पार्टी ने की- अखिलेश, ‘कोरोना काल में सिर्फ सपा के लोगों ने मदद की’, जौनपुर की जनता BJP को मौन कर देगी- अखिलेश

➡मऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, सपा,बसपा में वैक्सीन ब्लैक होती – सीएम, 5 साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी- CM

➡दिल्ली- यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों का स्वागत, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया संबोधित, घर वापस आने पर आपका स्वागत है- स्मृति, परिवार सांसे रोक कर इंतजार कर रहा – स्मृति, आपने अनुकरणीय साहस दिखाया है – स्मृति, हमारे फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दें – स्मृति

Post Top Ad