प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा विषम सेमेस्टर/विशेष बैकपेपर परीक्षा 22 मार्च, से 02 अप्रैल, के मध्य संचालित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 22, 2022

प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा विषम सेमेस्टर/विशेष बैकपेपर परीक्षा 22 मार्च, से 02 अप्रैल, के मध्य संचालित


लखनऊर: ( मानवी मीडिया) प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तरप्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर/विशेष बैकपेपर, दिसम्बर-2021 की परीक्षा 22 मार्च, 2022 से 02 अप्रैल, 2022 के मध्य संचालित की जा रही है। इस परीक्षा में परिषद से सम्बद्ध 497 संस्थाओं के कुल 1,89,473 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। प्रदेश के 259 परीक्षा केन्द्रों में 129 राजकीय, 18 राजकीय सहायता प्राप्त एवं 112 निजी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र निर्धारित हैं।

प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा श्री अमृत अभिजात ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के शुचिता पूर्ण संचालन हेतु प्रत्येक राजकीय/अनुदानित क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति एवं प्रत्येक निजी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र अधीक्षक के साथ-साथ राजकीय/अनुदानित क्षेत्र की संस्थाओं में कार्यरत् अधिकारी की स्थायी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति की गयी है।

उन्हांेने बताया कि परीक्षा के नकल विहीन, निर्विघ्न संचालन हेतु जोनवार एवं मण्डलवार उड़ाका दल समूहों, पर्यवेक्षकों एवं विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। साथ ही परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु समस्त परीक्षा केन्द्रों को निर्देश निर्गत किये गये हैं। परीक्षा के सकुशल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु संबंधित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा जनपद में स्थित प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर नकल/सामूहिक नकल की शिकायत प्राप्त होती है एवं इसकी पुष्टि होती है तो ऐसे में संबंधित परीक्षा केन्द्र की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी तथा संबंधित के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि परिषद द्वारा अभी तक इस परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रों को डिजीटल माध्यम से संप्रेषण किया जा रहा है। लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु 26 राजकीय/अनुदानित संस्थाओं को मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा उपरांत निर्धारित मूल्यांकन केन्द्रों पर दिनांक 17 अप्रैल, 2022 से 25 मई, 2022 के मध्य मूल्यांकन कार्य संपन्न कराया जायेगा तथा परीक्षाफल यू-राईजपोर्टल के माध्यम से दिनांक 30 मई, .2022 को घोषित किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा के शुचितापूर्ण संचालन हेतु परिषद स्तर पर कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। किसी समस्या हेतु दो हेल्पलाइन नं0 7905159081 एवं 8565050125 पर सम्पर्क कर समस्या का निस्तारण किया जा सकता है।


Post Top Ad