रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा 212 प्रशिक्षार्थियों चयनित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 15, 2022

रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा 212 प्रशिक्षार्थियों चयनित


लखनऊ: (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए विभिन्न व्यवसायों से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं फ्रेशर अभ्यर्थियों के लिए अशोक लेलैण्ड, उत्तराखण्ड एवं हैवेल इण्डिया लि0 बड्डी हिमाचल प्रदेश के द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन श्री एस0सी0 तिवारी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) लखनऊ मण्डल, लखनऊ द्वारा किया गया।

 आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से इस विभाग के निदेशक का पद हरिकेश चौरसिया  ने सम्भाला है तब से रोजगार मेलो पर विशेष ध्यान दिया गया है तथा मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कार्यक्रम मिशन रोजगार योजना को बढाने में निदेशक महोदय द्वारा विशेष रूचि लिया जा रहा है।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी  एम0 ए0 खाँ ने बताया कि कुल 2985 आवेदन गूगल फार्म के माध्यम से प्लेसमेन्ट अनुभाग को प्राप्त हुये थे जिसमें 845 प्रशिक्षार्थियों ने प्लेसमेन्ट में भाग लिया जिसमें 603 प्रशिक्षार्थी लिखित परीक्षा में सफल हुये, कम्पनी द्वारा 212 प्रशिक्षार्थियों को साक्षात्कार के उपरान्त चयनित किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में  एस0पी0 निगम कार्यदेशक प्लेसमेन्ट सेल  हरिओम विश्वकर्मा,  दीपक कनोजिया,  सतीश कुमार,  बैजनाथ,  प्रदीप कुमार,  रामकुमार एवं  अजय कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Post Top Ad