अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 17, 2022

अब तक के मुख्य समाचार


लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोले सांसद संजय सिंह, गैंगरेप जैसी घटनाएं अखबार की सुर्खियां- संजय सिंह, बाबा कानून व्यवस्था नहीं ठीक कर रहे हैं- संजय सिंह, बाबा जी अभी 80-20 में फंसे हैं – सांसद संजय सिंह

➡देवरिया- जिले की 7 विधानसभा सीट पर 80 प्रत्याशी मैदान में, तीन प्रत्याशियों ने अपना पर्चा लिया वापस, पथरदेवा और रुद्रपुर विधानसभा सीट पर 14-14 प्रत्याशी, सदर और बरहज विधानसभा सीट पर 12-12 प्रत्याशी, रामपुर कारखाना में 11,भाटपाररानी से 10 प्रत्याशी, सलेमपुर सीट से 7 प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरे।

➡उन्नाव- उन्नाव में दलित युवती की हत्या का मामला, दलित युवती का दोबारा हुआ अंतिम संस्कार, गंगा तट पर दफनाकर किया अंतिम संस्कार, परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में किया दफन, परसो दोबारा पैनल से हुआ था अंतिम संस्कार, गंगाघाट थाना क्षेत्र के चन्दनघाट में किया गया दफन।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा, 2 स्कूली बसों की आमने-सामने भिड़ंत, बस में सवार आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल, हादसे में 1 मिनी स्कूल बस के उड़े परखच्चे, पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती, शहर कोतवाली के बुढाना मोड़ का मामला।

➡बरेली- बेसमेंट में काम कर रहे मजदूर की मौत, मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत हुई, काम के दौरान मिट्टी धंसने से हुआ हादसा, KCMT कॉलेज के मालिक पर केस दर्ज हुआ, विनय खंडेलवाल पर गैर इरादतन हत्या का केस, प्रेम नगर के धर्मकांटा चौराहे के पास का मामला।

➡बरेली- लूटपाट के बाद सर्राफ व्यापारी विनय की हत्या, सर्राफ व्यापारी की हत्या से हड़कंप, घर मे अकेला रह रहा था सर्राफ व्यापारी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, 5 लाख नगदी, 15 लाख के जेवर की चोरी, बहेड़ी थाने के रामलीला मोहोल्ले की घटना।

➡बिजनौर- बदसलूकी करने पर 3 सिपाहियों पर गिरी गाज, एसपी ने तीन सिपाहियों को किया लाइन हाज़िर, ई-रिक्शा और बाईक की टक्कर में बढ़ा था विवाद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से सिपाहियों ने की थी अभद्रता, हल्दौर थाने में तैनात है तीनों सिपाही।

➡अमेठी- दीवार गिरने से 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, तिलक समारोह में खाना बनाने गया था युवक, रात्रि में अचानक कच्ची दीवार गिरने से हुई मौत, दो अन्य मामूली रूप से हुए जख्मी,अस्पताल रेफर, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पचेहरी गांव की घटना।

➡बागपत- कपड़े बेचने के बहाने घर में घुसकर लाखों की लूट, महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर लाखों की लूट, 45 हजार की नगदी समेत जेवरात की लूट, पीड़ित परिवार ने कोतवाली में दी तहरीर, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बसी गांव का मामला।

➡ललितपुर- नसबंदी ऑपरेशन के 6 साल बाद बच्चे का जन्म, महिला ने विकृत बच्चे को जन्मा दिया, बच्चे की सिर की हड्डी, आंखे बाहर निकली, बच्चे को देखने अस्पताल में लगा हुजूम, बिरधा ब्लॉक बिरारी गांव का मामला।

➡बरेली- पिता ने बेटे की हत्या कर शव नहर में फेंका, बेटे की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए की हत्या, बेटे का नहीं करवा पा रहा था इलाज, आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बहेड़ी थाने के ढकिया नहर का मामला।

➡ललितपुर- नसबंदी ऑपरेशन के 6 साल बाद बच्चे का जन्म, महिला ने विकृत बच्चे को जन्म दिया, बच्चे की सिर की हड्डी, आंखे बाहर निकली, बच्चे को देखने अस्पताल में लगा हुजूम, बिरधा ब्लॉक बिरारी गांव का मामला।

➡गोरखपुर- जिले की 9 विधानसभा सीटों पर 109 प्रत्याशी, नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की स्थिति साफ, गोरखपुर ग्रामीण सीट पर सर्वाधिक 15 प्रत्याशी, CM योगी की शहर सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में।

➡जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, कटरा से 84 किलोमीटर पूर्व में भूकंप के झटके, भूकंप के झटके रात लगभग 3 बजे महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई।

➡गाजियाबाद- 11वीं की छात्रा के साथ सहपाठी ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर छात्रा के दोस्त को मारा चाकू, आरोपी फरार,पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की घटना।

➡अम्बेडकरनगर- STF और पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल, लंबे समय से बदमाश की तलाश में थी पुलिस, कब्जे से असलहा और बाइक बरामद, टाण्डा कोतवाली के रामपुर गांव का मामला।

➡बिजनौर- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों ने आमने-सामने फायरिंग की, गोलीबारी में 4 घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, मण्डावर थाने के शादीपुर इलाके का मामला।

➡बलरामपुर- बहराइच हाईवे पर 2 कारें आपस में टकराईं, 4 लोग घायल, एक की हालत गंभीर, 108 एम्बुलेंस से घायलों को भेजा हॉस्पिटल, देहात कोतवाली के गोपीयापुर चौराहे की घटना।

➡संभल- बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत, बाइक की चैन टूटने से हुआ था हादसा, दूसरे घायल साथी का चल रहा इलाज, कोतवाली संभल क्षेत्र का मामला।

➡संभल- बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत, बाइक की चेन टूटने से हुआ था हादसा, दूसरे घायल साथी का चल रहा इलाज, कोतवाली संभल क्षेत्र का मामला।

➡संभल- करेंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, वेल्डिंग की दुकान में काम करते वक्त लगा करेंट, इलाज के दौरान युवक की मौत, हयातनगर थाना क्षेत्र का मामला।

➡देवरिया- साइबर सेल क्राइम टीम को मिली सफलता, लाखों रुपये की कीमत के 125 मोबाइल बरामद, DIG  ने मोबाइलों को असली मालिकों तक पहुंचाया।

➡मिर्ज़ापुर- खंभे पर चढ़ कर युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कटरा थाना क्षेत्र के बथुआ पुलिस बूथ का मामला।

➡गाजियाबाद- इंजीनियर ने जहर खाकर की खुदकुशी, पारिवारिक विवाद कर बाद खाया जहर, मुरादनगर के बसंतपुर सैथली गांव की घटना।

➡दिल्ली- कुशीनगर हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया, कुशीनगर में हुए हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया, कुशीनगर में कुएं में गिरने से 13 लोगों की हुई मौत, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा यह घटना ह्रदय विदारक है, पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं-पीएम, घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं-पीएम

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, बढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, महंगाई बढ़ती जा रही, आमदनी घटती जा रही - राहुल, लेकिन जनता की परेशानी व दर्द को कैसे नापें - राहुल, कितने परिवार सूखी रोटी खाने पर मजबूर हैं - राहुल, कितने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया गया - राहुल, कितनी महिलाओं के गहने गिरवी रखे गए हैं -राहुल, कितनों की हंसी छीन चुकी है मोदी सरकार – राहुल

➡दिल्ली- कुशीनगर हादसे में 13 लोगों की मौत का मामला, हादसे पर पीएम ने आर्थिक मदद की घोषणा की, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की मदद, हादसे में घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद, पीएम फंड से मृतकों के परिजनों को मिलेगी मदद।

➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुशीनगर की घटना पर दुख जताया, कई लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूं-राष्ट्रपति, सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं-राष्ट्रपति, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं-राष्ट्रपति

Post Top Ad