लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने आज इंदिरा नगर में सेक्टर 13] शंकरपुरवा] कंचननगर] अल्कापुरी सहित कई क्षेत्रों और मोहल्लों में घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। आज के इस विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया] पार्षद राकेश मिश्रा] मण्डल कृष्ण प्रताप सिंह] रीना शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विकास और स्वच्छता की कसौटी पर एकदम खरे उतरकर जन-जन के दिलों में राज करने वाले लोकप्रिय नेता आशुतोष टंडन के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ सामान्य जन भी आतुर होकर सम्पर्क अभियान का हिस्सा बन रहा है।
Tags:
उत्तर प्रदेश