लखनऊ (मानवी मीडिया)वाराणसी। चुनाव के बीच पहला गैंगवार पूर्वांचल में सामने आया है। वाराणसी सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह के भतीजे विधायक सुशील सिंह और प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद घोसी सांसद अतुल राय के समर्थक आमने-सामने आ गए । दोनों पक्ष 9 फरवरी को आपस में भिड़ गए। शाम को शिवपुर क्षेत्र में मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग तक हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों का यह विवाद पहली बार थाने तक पहुंच गया। चंदौली की सैयदराजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थक के भाई ने सांसद अतुल राय के 26 समर्थकों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है। वाराणसी कमिश्नरेट की शिवपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पूर्वांचल के एक राज्यसभा सांसद का भतीजा भी पुलिस की कार्रवाई के घेरे में है।
Tags:
उत्तर प्रदेश