युवती को बचाने के ल‍िए रेलवे ट्रैक पर लेटा महबूब, आनंद मह‍िंद्रा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 14, 2022

युवती को बचाने के ल‍िए रेलवे ट्रैक पर लेटा महबूब, आनंद मह‍िंद्रा


 नई द‍िल्‍ली (मानवी मीडियासोशल मीड‍िया पर एक्‍ट‍िव रहने वाले आनंद महिंद्रा हर द‍िन क‍िसी न क‍िसी कारण सुर्ख‍ियों में बने रहते हैं. वो चाहे क‍िसी की मदद करने का मामला हो या कोई आइड‍िया पसंद आने पर, इनवेस्‍टमेंट का ऑफ‍र देने की बात हो. इस बार उन्‍हें एक मुसल‍िम युव‍क की ज‍िंदाद‍िली पसंद आ गई है. उन्‍होंने पूरा घटना से जुड़ा वीड‍ियो ट्व‍िटर पर शेयर करते हुआ ल‍िखा 'वह इसे याद कर सप्‍ताह की शुरुआत करना चाहते हैं.'

ट्रैक पार करते समय फंस गई थी मह‍िला

ज‍िस वीड‍ियो को आनंद मह‍िंद्रा ने शेयर क‍िया है, वो मामला भोपाल का है. यहां एक 37 वर्षीय मुस्‍ल‍िम व्‍यक्‍त‍ि ने रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला को ट्रेन से बचाने के ल‍िए जान की बाजी लगा दी. यह घटना 5 फरवरी की बताई जा रही है. 5 फरवरी को शाम के समय एक मह‍िला रेलवे ट्रैक पार करते हुए बीच में ही फंस गई. इसी दौरान ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई. वहां से गुजर रहे मोहम्‍मद महबूब ने जो क‍िया वो काब‍िलेतारीफ है.

जान की बाजी लगाकर बचाई जान

पेशे से कारपेंटर महबूब की नजर जैसे ही मह‍िला पर पड़ी वह उसे बचाने के ल‍िए ट्रैक पर कूद गया. उसके मह‍िला को धक्‍का देकर ट्रैक पर ल‍िटा द‍िया और खुद भी लेट गया. दोनों कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर ही लेटे रहे और मालगाड़ी के ड‍िब्‍बे ऊपर से गुजरते रहे. देखते ही देखते मालगाड़ी की सभी बोग‍ियां ऊपर से न‍िकल गई और दोनों पूरी तरह सुरक्ष‍ित बच गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की वीड‍ियो बना ली.

आनंद मह‍िंद्रा ने बताया रोल मॉडल

आनंद मह‍िंद्रा ने वीड‍ियो को अपने ट्व‍िटर हैंडल पर शेयर करते हुए ल‍िखा 'मैं इस घटना को याद करते हुए हफ्ते की शुरुआत करना चाहता हूं.' अतुल्य साहस; अतुल्य निस्वार्थता, अतुल्य भारत. हमारे चारों तरफ रोल मॉडल मौजूद हैं.


Post Top Ad