ऑफलाइन क्लास लेने के लिए बनाया दबाव, तो लड़की ने कर ली आत्महत्या - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 13, 2022

ऑफलाइन क्लास लेने के लिए बनाया दबाव, तो लड़की ने कर ली आत्महत्या


भुवनेश्वर (मानवी मीडिया) ओडिशा के मालकानगिरि जिले का एक परिवार 10वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी को ऑफलाइन क्लासेस अटेंड करने के लिए कह रहा था. दरअसल पेरेंट्स लड़की पर उसके सीतागुडा के सरकारी आवासीय स्कूल में जाने के लिए दबाव बना रहे थे.

लड़की ने की आत्महत्या

स्कूल  जाने के दबाव  को लड़की  झेल नहीं पाई. बता दें कि लड़की ने इस बात से परेशान होकर कीटनाशक पी ल‍िया. इसके एक दिन बाद उसकी मौत  हो गई.

7 फरवरी से खुले थे स्कूल

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण सभी स्कूल  7 जनवरी से बंद  थे. लेकिन महामारी का प्रभाव कम होने के कारण सभी स्कूलों को 7 फरवरी से खोलने  का ऐलान कर दिया गया था. मृतक के पिता के अनुसार उनकी बेटी वापस स्कूल जाने से झिझक रही थी.

अस्पताल में कराया था भर्ती

पिता ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी के कीटनाशक  के सेवन का पता चलते ही वे तुरंत उसे जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

छात्रों ने जताया विरोध

बता दें कि छात्र  सरकार  के 10वीं बोर्ड परीक्षाओं  को ऑफलाइन मोड में आयोजित करने के फैसले का सख्त विरोध  कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि उनकी आंतरिक परीक्षाओं  के आधार पर मूल्यांकन किया जाना चाहिए. 


Post Top Ad