सिर्फ 3 माह में IT स्टॉक का धांसू रिटर्न - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 11, 2022

सिर्फ 3 माह में IT स्टॉक का धांसू रिटर्न

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) साल 2022 के शुरुआती महीने में अच्छी संख्या में स्मॉल-कैप शेयरों ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 2022 में मल्टीबैगर शेयरों की इस सूची में आईटी सेक्टर का Magellanic Cloud भी शामिल है। इस आईटी स्टॉक ने सिर्फ तीन महीने में निवेशकों को 600 फीसदी का रिटर्न दिया है।

क्या है कीमत: 12 नवंबर 2021 को बीएसई इंडेक्स पर Magellanic Cloud स्टॉक की कीमत 38.90 रुपए से बढ़कर 11 फरवरी को 294 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। ये केवल 3 महीनों के समय में लगभग 600 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। पिछले एक हफ्ते के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लगा है।

सिर्फ 5 कारोबारी सत्रों में Magellanic Cloud के स्टॉक में 21.50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। पिछले एक महीने में, यह स्टॉक 101 रुपए से बढ़कर 294.70 रुपए तक पहुंच गया है, जो लगभग 190 प्रतिशत का रिटर्न बतात है।  

कितनी बढ़ गई दौलत: रकम के हिसाब से समझें तो Magellanic Cloud में एक निवेशक ने हफ्तेभर पहले 1 लाख रुपए निवेश किया है, तो उसकी रकम 1.21 लाख रुपए से अधिक हो गई होगी। अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 2.90 लाख रुपए हो गई है। निवेशक ने 3 महीने पहले इस शेयर में 38.90 रुपए के स्तर पर एक शेयर खरीदकर 1 लाख रुपए का निवेश किया है, तो उसका उसकी रकम 7 लाख हो गई होगी।

यह मल्टीबैगर एक स्मॉल-कैप आईटी स्टॉक है, जिसका मौजूदा बाजार पूंजीकरण 741 करोड़ रुपए है। वर्तमान में, यह अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 37.25 रुपए प्रति शेयर है। 

 

Post Top Ad