नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग के 06 सदस्य आगरा से गिरफ्तार। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 15, 2022

नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग के 06 सदस्य आगरा से गिरफ्तार।

लखनऊ (मानवी मीडिया) एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद आगरा से नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग के 06 शातिर सदस्यों को जनपद आगरा से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- अजय कुमार पुत्र रामसुधार नि0 गा्रम धनधनुआ पौस्ट ओरही, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर।

2- पुष्पेंद्र कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह नि0 गा्रम हंसपुर पोस्ट जरानीखुर्जकला, थाना सकरौली जनपद एटा।

3- रामकिशन पुत्र ओमप्रकाश नि0 गा्रम इदौन फतेहाबाद, जनपद आगरां।

4- नारायन सिंह पुत्र करूआराम नि0 गा्रम मांगरौल मनिया धौलपुर राज0।

5- वीकेन्द्र कुमार पुत्र योगेन्द्र पाल सिंह नि0 गा्रम व पोस्ट अलाहअदातपुर थाना हरदुआगंज, जनपद अलीगढं।

6- अमरेन्द्र कुमार पुत्र जयगोविन्द नि0 गा्रम व पोस्ट बरगदवाखुर्द, थाना बखिरा, जनपद संतकबीर नगर।

बरामदगीः-

1- 01 अदद लैपटाप

2-3315 रू0 नकद

3-23 अदद मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनी के)

4-04 ए0टी0एम0(विभिन्न कम्पनी के)

5-08 अदद सिंम (विभिन्न कम्पनी के)

6-02 अदद आधार कार्ड

7-01 अदद पैन कार्ड

8-01 अदद श्रम कार्ड 

9-01 अदद पैन ड्राइव

10-01 अदद ओ0टी0जी0 डिवाइस

11-01 अदद स्मार्ट वांच

12-04  अदद फाइल

12-02 अदद मोटर साइकिल न0 यू0पी0 82 ए0एच039601 व यू0पी0 80 एफ0एच0 6520

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-दिनांक 14.02.2022, स्थानः थाना सदर, जनपद आगरा क्षेत्रान्र्तगत के पास गुलमोहर कालौनी शमशाबाद रोड, जनपद आगरा से समय 18.30 बजे। 

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय होने के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में  राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक श्री उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना ताजगंज, जनपद आगरा क्षेत्रान्र्तगत से नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाला एक गैंग संचालित है। इस सूचना के आधार पर निरीक्षक  हुकुम सिंह, उ0नि0 अमित गोस्वामी, उ0नि0 धूम सिंह मु0आरक्षी दिनेश गौतम, आरक्षी दिनेश कुमार, आरक्षी बल्देव सिंह, आ0 प्रशांत कुमार, मु0आरक्षी प्रो0 कमाण्डो लाल सिंह की एक टीम गठित कर तत्काल राजपुर चुंगी शमशाबाद रोड आगरा पर साइबर थाना रेंज, आगरा की टीम को साथ ल्ेाकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान थाना सदर, जनपद आगरा क्षेत्रान्र्तगत गुलमोहर कालोनी शमशाबाद रोड आगरा मे त्रषि कुमार पुुत्र नन्दलाल के मकान पर पहुँची तो वहाॅ पर एक आॅफिस संचालित था। पूछताछ करने के बाद नौकरी लगवाने की ठगी की तस्दीक होने पर 06 नफर अभियुक्तो को पकड़ लिया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

उक्त गैंग से पूछताछ करने पर बताया कि इस कार्य को हम लोगो द्वारा आॅनलाइन विज्ञापन डालकर बेरोजगार लड़के/लड़कियों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी सिम से काॅल कर बताते थे कि हम लोग विभिन्न कम्पनियो मे योग्यता के आधार पर नौकरी लगवाते हैं। क्योंकि अभी कोरोना महामारी चल रही है तो फोन पर साक्षात्कार लिया जा रहा है। साक्षात्कार लेकर बताते थे कि आपकी नौकरी लग गयी हैं फिर मेडिकल, पुलिस वेरीफिकेशन के नाम पर पैसा लिया जाता था, बाद मे फर्जी आॅफर लेटर डालकर बताते थे कि आपकी नौकरी लग गयी है, उनसे फिर सिक्योरिटी के नाम पर पैसा लिया जाता था व अन्य बहुत से बरोजगार लड़के/लड़कियों को विदेश मे नौकरी लगवाने के लिए पेपर वर्क/बीजा/वर्क परमिट आदि विभिन्न पेपर वर्क करने के नाम पर अपने फर्जी बैंक खातो, मे रूपये ट्रान्सफर कराकर ठगी करते थे तथा हमारी हिस्सेदारी भी बराबर तय हुई थी। इस काम मे हम सभी सहभागी हैं, यह काम हम लोग काफी समय से कर रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना साइबर का्रइम आगरा परिक्षेत्र आगरा पर मु0अ0सं0 06/2022 धारा-/419/420/467/468/471/120बी भांदवि0 के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्तर पर की जा रही है।

Post Top Ad