UP-TET परीक्षा देता साल्वर गैंग का 01 सदस्य गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 23, 2022

UP-TET परीक्षा देता साल्वर गैंग का 01 सदस्य गिरफ्तार

 

उत्तर प्रदेश, लखनऊ।( मानवी मीडिया)उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2021 (प्राइमरी लेवल) की परीक्षा में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देता साल्वर गैंग का 01 सदस्य गिरफ्तारनां  23-01-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (UP-TET2021) की प्रथम पाली की परीक्षा मे मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए साल्वर गैंग के 01 सदस्य को कूटरचित आधार कार्ड आदि के साथ परीक्षा केन्द्र ऋषिकुल एजुकेशनल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर थाना सरायख्वाज जनपद जौनपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1- पप्पू सिंह उर्फ अर्नव सिंह पुत्र विष्णु देव सिंह नि0 जाफराबाद, थाना देसरी, जनपद वैशाली (बिहार)

बरामदगीः-

1- अभ्यर्थी से संबंधित कूटरचित आधार कार्ड-01 अदद।

2- अभियुक्त के स्वयं का आधार कार्ड-01 अदद। 

3- अभियुक्त द्वारा फर्जी हस्ताक्षरित प्रश्नपुस्तिका-01 अदद। 

4- अभियुक्त द्वारा फर्जी हस्ताक्षरित ओ0एम0आर0 शीट-01अदद। 



गिरफ्तारी का दिनांक,स्थान/समयः-

दिनांक 23-01-2022, ऋषिकुल एजुकेशनल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर थाना सरायख्वाज जनपद जौनपुर / समय 11ः10 बजे ।ड

दिनांक 23-01-2022 को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (न्च्ज्म्ज्.2021) का आयोजन किया गया था। उक्त परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में वाराणसी एसटीएफ इकाई द्वारा अभिसूचना संकलन एवं छानबीन की कार्यवाही की जा रही थी। 

दिनांक 23-01-2022 को जौनपुर में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद जौनपुर के थाना सरायख्वाजा क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्र ऋषिकुल एजुकेशनल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर थाना सरायख्वाज जनपद जौनपुर पर अभ्यर्थी महेन्द्र प्रताप यादव पुत्र बलराम यादव निवासी रंजीतपुर जनपद जौनपुर के स्थान पर एक सॉल्वर बैठकर परीक्षा देने वाला है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। उक्त सूचना पर निरीक्षक श्री पुनीत परिहार के नेतृत्व में एसटीएफ वाराणसी की टीम द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य, नियुक्त किये गये स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि से सम्पर्क कर अभ्यर्थी महेन्द्र प्रताप यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे उक्त साल्वर/अभियुक्त को परीक्षा के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया जिससे उपरोक्त बरामदगी की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर पहले उसने अपना नाम अर्नव सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ईशुपुर थाना सदर हाजीपुर जनपद वैशाली (बिहार) बताया, परन्तु जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से पप्पू सिंह पुत्र विष्णु देव सिंह निवासी जाफराबाद जनपद वैशाली (बिहार) के नाम/पता का आधार कार्ड बरामद हुआ। इस आधार कार्ड के संबंध में पूछतांछ करने पर इसने बताया कि उसका वास्तविक नाम पप्पू सिंह उपरोक्त है और महेन्द्र प्रताप यादव के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा था। उसने बताया कि वह और महेन्द्र प्रताप यादव मित्र हैं। वह दोनो राजीव गांधी बी0एड0 कॉलेज धारवाड चेन्नई से एक साथ बी0एड0 कर रहे थे, तभी से मित्रता हो गयी थी। इसी मित्रता के कारण वह महेन्द्र प्रताप यादव के स्थान पर परीक्षा देने के लिये तैयार हो गया था। उसने महेन्द्र प्रताप यादव के नाम/पता से अपने स्वयं के फोटो की मिक्सिंग कर कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर लिया था और इस परीक्षा में उसके स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा था।

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद जौनपुर के थाना सरायख्वाजा में मु0अ0सं0   43/2022 धारा 419/420/467/468 भादवि एवं 3/9 परीक्षा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। 


Post Top Ad