अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 10, 2022

अब तक के मुख्य समाचार


 लखनऊ ( मानवी मीडिया)➡लखनऊ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान, अखिलेश यादव के साथ गठबंधन हो गया– शिवपाल, अब हम सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे– शिवपाल, अखिलेश यादव को 2022 में सीएम बनाएंगे-शिवपाल, प्रत्याशियों की सूची अखिलेश यादव को दी- शिवपाल, हमने अखिलेश यादव को सुझाव भी दे दिए- शिवपाल, ‘नेताजी का हमेशा सम्मान रहा है,जो कहेंगे वही होगा’, हमने अखिलेश यादव को नेता चुन लिया है– शिवपाल

➡लखनऊ- पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय का बयान, भगवान परशुराम का 68 फीट का फरसा लगाया- संतोष, फरसे की भव्यता को विस्तार देना है– संतोष पांडेय, ‘LED लाइट,रेडियम लगाने के लिए फरसा नीचे उतारा है’, कुछ लोग फरसा गिर जाने की अफवाह उड़ा रहे- संतोष, परशुराम जी का परिसर और भव्य बनाएंगे- संतोष पांडेय

➡लखनऊ- बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान, BSP पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही- सतीश, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं- सतीश, बीएसपी इस बार सरकार बनाने जा रही है-सतीश

➡लखनऊ- फरार अधिवक्ताओं ने किया कोर्ट में समर्पण, महिला CJM से अभद्रता मामले में थे फरार, पुलिस ने घोषित किया था वकीलों पर इनाम, आशियाना थाने में दर्ज केस में किया सरेंडर।

➡गोरखपुर- राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों का हंगामा, कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, अभिषेक यादव और मनीषा यादव के खिलाफ नारेबाजी, कॉलेज प्रशासन ने धोखे में रखकर एडमिशन कराया-छात्र, किसी से 50 हजार तो किसी से 60 हजार लिए-छात्र, मौके पर पिपराइच थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौजूद।

➡पीलीभीत- किसान यूनियन नेता से बदसलूकी का आरोप, सैकड़ों की तादात में किसान पहुंचे तहसील, कर्मचारियों पर रिश्वतखोरी का लगाया आरोप, मवेशियों की बीमारियों का इलाज कराने की मांग, सुरक्षाकर्मियों के गाली गलौज से भड़के किसान, पूरनपुर तहसील परिसर का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने फैक्ट्री से 1 आरोपी को किया अरेस्ट, नंगला रूद्र के ईट भट्टे में चल रही थी फैक्ट्री, 15 तमंचे, 6 अधबने तमंचे, 8 कारतूस बरामद, फैक्ट्री से हथियार बनाने के उपकरण बरामद, खतौली कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।

➡कानपुर- असीम अरुण के VRS पर शासन ने लगाई मुहर, कन्नौज सदर से चुनाव लड़ सकते हैं पूर्व कमिशनर, 2 दिन से कानपुर पुलिस कमिश्नर की कुर्सी खाली, राज्य सरकार ने 3 नाम चुनाव आयोग को भेजे हैं, नए कमिश्नर की तैनाती के लिए 3 नाम भेजे गए हैं।

➡बहराइच- घर में सोते समय 8 माह के बच्चे का अपहरण, कार सवार बदमाश बच्चे को घर से उठा ले गए, देर रात बेखौफ बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, अभी तक बच्चे और बदमाशों का नहीं लगा सुराग, थाना कैसरगंज के रेवली हिन्दूपुरवा गाव की घटना।

➡मैनपुरी- अवैध तमंचे का तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 10 अवैध तमंचे, 20 कारतूसें बाइक हुईं बरामद, बिहार के मुंगेर से मंगाए जाते थे अवैध तमंचे, खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम, थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई।

➡अमरोहा- सातवीं कक्षा की छात्रा से प्रभावित हुए DM, DM ने छात्रा से किए थे गणित के सवाल, सही जवाब देने पर DM ने छात्रा की सराहना की, उत्साहवर्धन कर DM ने नगद पुरस्कार दिया, DM से मिलने कार्यालय पहुंची थी छात्रा भक्ति।

➡सहारनपुर- वेस्ट यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इमरान मसूद ने सपा में जाने का एलान किया, इमरान ने अखिलेश यादव से मिलने का समय मांगा, इमरान मसूद अब समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे, पश्चिम यूपी में कांग्रेस के बड़े नेता हैं इमरान मसूद।

➡वाराणसी- आरक्षण की मांग को लेकर धरने पर बैठे बीएचयू के छात्र, छात्रावास में ओबीसी आरक्षण लागू करने की कर रहे मांग, सेंट्रल लाइब्रेरी का घेराव कर धरने पर बैठे छात्र, मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी।

➡अलीगढ़- सफाई कर्मचारी को गोली मारने का मामला, सफाई कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत, आरोपी सिक्योरिटी गार्ड अंशुल चौहान गिरफ्तार, असलहा समेत गार्ड अंशुल हुआ गिरफ्तार, थाना सिविल लाइन इलाके का मामला।

➡बाराबंकी-  गुमशुदा यासीन का शारदा नहर में मिला शव, परिजनों ने मड़ियांव थाना में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, पुलिस ने मामले में 2 लोगों को किया है गिरफ्तार, रुपयों के लेन-देन में हुई थी यासीन की हत्या, बदोसराय के पीठापुर गांव के पास का मामला।

➡कुशीनगर- ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत, रामकोला निवासी मुन्नी देवी के रूप में शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामकोला के धर्मसमदा गांव के पास का मामला।

➡बलिया- बलिया में युवती की हत्या का खुलासा, शादी के दबाव को लेकर प्रेमी ने की हत्या, पानी में डुबोकर की, युवती की दर्दनाक हत्या, उभाव के अवाया गांव के पास का मामला।

➡कौशांबी- किसान के घर में लाखों की चोरी, 2.32 लाख नकद, सोने,चांदी के जेवरात की चोरी, सुबह परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, कड़ा धाम कोतवाली के रसीद मई की घटना।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में बारिश से गरीब का मकान गिरा, 2 दिन से जिले में हो रही है धीमी-धीमी बारिश, मकान की छत गिरने से गरीब का काफी नुकसान, शहर कोतवाली के नियाजीपुरा गांव का मामला।

➡उन्नाव- छापेमारी कर भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब, हजारों लीटर अवैध शराब के साथ 2 लोग गिरफ्तार, नकली रैपर और बोतलें भी पुलिस ने की बरामद, कोतवाली उन्नाव के इब्राहिम बाग मोहल्ले का मामला।

➡मुरादाबाद- 2 बाइक सवार युवकों ने महिला से 50 हजार लूटे, लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार फरार, थे महिला ने बेटी की शादी के लिए निकाले पैसे, थे महिला ने थाना मझोला मंडी समिति की घटना।

➡पीलीभीत- शराबी पति ने पत्नी की पीटकर हत्या की, हत्याकर शव को खेत में दफनाकर फरार, दफनाए शव को निकालने में जुटी पुलिस, बिलसंडा इलाके के परेवा तुर्राह गांव का मामला।

➡हमीरपुर- पुलिस ने 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार, जुआरियों से 1 लाख 20 हजार नगदी बरामद, 7 मोबाइल समेत 3 बाइके भी बरामद, सदर कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी।

➡सिद्धार्थनगर- ज्वैलरी व्यवसायी पर हमले का हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 2 तमंचा,कार,बाइक,कारतूस बरामद, मिश्रौलिया पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई।

➡शामली- शामली के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोगों के हताहत होने की सूचना, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, बाबरी थाना क्षेत्र के बूटराडा का मामला।

➡आगरा- पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया अरेस्ट, आरोपी के पास से चोरी की 2 बाइकें बरामद, आगरा के सदर थाना क्षेत्र का मामला।

➡मुंबई- मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, प्लेन खींचने वाली गाड़ी में लगी आग, पास खड़े विमान में कोई नुकसान नहीं।

➡बरेली- चलती ट्रेन से गिरी महिला, कटे दोनों हाथ, उतरते समय ट्रेन की चपेट में आई महिला, महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जिला अस्पताल में जीआरपी ने कराया भर्ती।

➡बिजनौर- 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है, स्वास्थ्य विभाग ने किया होम क्वारंटीन, अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 87 पहुंची, नहटौर थाना परिसर का मामला।

➡सहारनपुर- कांग्रेस नेता इमरान मसूद सपा में होंगें शामिल, पश्चिमी यूपी में कांग्रेस को लगा झटका, सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने का मांगा समय।

➡सुल्तानपुर- बदमाशों ने ग्रामीण बैंक से 50 हजार की लूटपाट, असलहे की नोंक पर बदमाशों ने की लूटपाट, कुड़वार थाना के रनकेडीह ग्रामीण बैंक का मामला।

➡कौशांबी- कुएं में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने कुंए से शव को निकला बाहर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कड़ाधाम के देवीगंज कस्बा का मामला।

➡फिरोजाबाद- तेज बारिश, ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान, किसानों ने नारखी ब्लॉक का घेराव किया, मुआवजे का ऐलान होने तक आंदोलन रहेगा।

➡शाहजहांपुर- 4 शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की दो बाइकें और तमंचे बरामद किए, थाना अल्लाहगंज पुलिस ने की कार्रवाई।

➡कानपुर देहात- ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार किशोर की दर्दनाक मौत, राजपुर के सिलहरा गांव स्थित ईंट भट्टे की घटना।

➡आगरा- लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज आए कोरोना के 260 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या हुई 1,230

➡दिल्ली- दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक खत्म, राजधानी में लग सकते हैं और प्रतिबंध।

➡दिल्ली- कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मीटिंग होगी, आज शाम 7 बजे CEC की वर्चुअल मीटिंग होगी।

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामला, सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को धमकी भरा फोन आया, वकीलों को इस केस से दूर रहने की धमकी मिली, सुप्रीम कोर्ट के जजों को केस ना सुनने की धमकी, SC के 50 से अधिक वकीलों को धमकी भरे कॉल।

Post Top Ad