सुप्रीम कोर्ट पहुंचा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 6, 2022

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला,


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई को तैयार है, वह कल मामले की सुनवाई करेगा। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह पंजाब सरकार को याचिका की कॉपी सौंपे। वरिष्ठ वकील मंदिर सिंह ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का मामला मुख्य न्यायाधीश की बेंच के सामने उठाया था, मनिंदर सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा ना हो।

वहीं पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर एक हाईलेवल कमेटी बनाई है। इस कमेटी में दो पूर्व न्यायाधीश हैं जिन्हें 3 दिनों में सरकार को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब सरकार ने पीएम मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव (गृह मामलों) और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे और 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

उधर सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोके मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में CJI एनवी रमण के समक्ष मामले का उल्लेख करते हुए जांच की मांग की। कोर्ट ने सिंह से आज केंद्र और पंजाब सरकार को याचिका देने को कहा।

Post Top Ad