के सिवान की लेंगे जगह , रॉकेट इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ एस सोमनाथ बने नए ISRO चीफ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 12, 2022

के सिवान की लेंगे जगह , रॉकेट इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ एस सोमनाथ बने नए ISRO चीफ


नई दिल्ली (
मानवी मीडिया): विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के निदेशक और इसरो के प्रमुख वैज्ञानिक एस. सोमनाथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के नए चीफ बनाए गए हैं। सोमनाथ व्हीकल की डिजाइनिंग के मास्टर हैं। वे लॉन्च व्हीकल सिस्टम इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल डिजाइन, स्ट्रक्चरल डायनेमिक्स और पाइरोटेक्नीक्स के भी एक्सपर्ट हैं। एस सोमनाथ ने GSLV Mk-III लॉन्चर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अपने करियर के शुरुआती चरणों के दौरान PSLV के एकीकरण के लिए एक टीम लीडर थे। एस. सोमनाथ निवर्तमान प्रमुख के. सिवान की जगह लेंगे। 

इसरो चीफ बनने से पहले एस. सोमनाथ GSAT-MK11 (F09) को अपग्रेड करने में लगे थे, ताकि अंतरिक्ष में संचार सैटेलाइट्स को लॉन्च किया जा सके। इसके अलावा वे GSAT-6A और PSLV-C41 को भी बेहतरीन बनाने में लगे थे, ताकि सही तरीके से रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स को लॉन्च किया जा सके। 

आपको बता दें कि एस. सोमनाथ ने एर्नाकुलम से महाराजा कॉलेज से प्री-डिग्री प्रोग्राम पूरा किया। इसके बाद उन्होंने केरल यूनिवर्सिटी के क्विलॉन स्थित टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की। फिर IISc से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री प्राप्त की। उन्हें रॉकेट डायनेमिक्स और कंट्रोल पर विशेषज्ञता भी हासिल है।

ग्रेजुएशन करने के बाद ही एस. सोमनाथ ने साल 1985 में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ज्वाइन किया। शुरुआती दौर में वे PSLV प्रोजेक्ट के साथ काम करते रहे। इसके बाद साल 2010 में उन्हें GSLV Mk-3 रॉकेट का प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया। वे साल 2015 में LPSC के प्रमुख बने। वे साल 2018 में VSSC के निदेशक बने। 


Post Top Ad