अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 25, 2022

अब तक के मुख्य समाचार

लखनऊ ( मानवी मीडिया) लखनऊ: कल मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस* चुनाव को सुगम, सहभागी बनाने पर होगी चर्चा, पूरे प्रदेश में मतदाता दिवस पर होंगे कार्यक्रम।

- *लखनऊ: तीसरे चरण के लिए कल जारी होगी अधिसूचना* 16 जिलों की 59 सीटों के लिए अधिसूचना जारी होगी

*http://suvidha.eci.gov.in  से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा* नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं, तीसरे चरण में कुल 2,15,75,430 मतदाता।

- *लखनऊ: पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार*, ई चालान के माध्यम से चोर को किया अरेस्ट, ई चालान में कैद हुई थी वाहन चोर की फ़ोटो, मोहनलालगंज पुलिस ने चोर अतुल को किया अरेस्ट।

- *दिल्ली: त्रिपुरा हिंसा में SIT जांच की मांग को लेकर याचिका*, त्रिपुरा सरकार के हलफनामें पर उठाया सवाल, याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने उठाया सवाल, SC ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने को दी मंजूरी, SC 31 जनवरी को करेगा मामले की सुनवाई।

- *दिल्ली: CAA को लेकर यूपी सरकार को नोटिस देने का मामला* सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई आज टली, मामले की सुनवाई अगले सोमवार को होगी, यूपी सरकार ने नोटिस रद्द करने की मांग की, घटनाओं के न्यायिक जांच की मांग की, SC में परवेज़ आरिफ ने दाखिल की याचिका।

- *लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची* सोनिया गांधी का नाम सबसे ऊपर, स्टार प्रचारकों की सूची में दूसरे नंबर पर मनमोहन सिंह का नाम है, कांग्रेस में 30 स्टार प्रचारकों के नाम की सूची पर लगाई मोहर....

- *पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा* सिद्धू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश पाकिस्तान से आई थी

- *पंजाब: सीएम फेस से जुड़े सर्वे को लेकर* सिद्धू ने AAP के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

- *हिमाचल प्रदेश: मनाली-लेह हाईवे पर हिमस्खलन* पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह

- *बिहार: भोजपुर में घर की आग से* एक ही परिवार के 4 लोग झुलसकर घायल, बच्ची की मौत।

- *दिल्ली: 25 जनवरी सुबह 6 बजे से* 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे मेट्रो के पार्किंग लॉट।

- *कोयंबटूर: कैथेड्रल चर्च के भीतर* संत सेबस्टियन की मूर्ति से तोड़फोड़

- *RSS कार्यकर्ता एस संजीत की हत्या मामले में* मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार।

- *रायबरेली: सर्राफा व्यवसायी से की टप्पेबाजी* टप्पेबाजों ने ज्वैलरी पर हाथ किए साफ, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, लालगंज के तिकोना पार्क बरधाई का मामला।

- *आगरा: भाजपा प्रत्याशी ने की आचार संहिता का उल्लंघन* छोटे लाल वर्मा ने जनसभा कर किया उल्लंघन, चुनावी जनसभा में लोगों का उमड़ा जनसैलाब, जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, इरादत नगर थाना के कुर्राचित्तरपुर का मामला।

- *ललितपुर: अवैध अश्लहा फैक्ट्री का खुलासा* पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में बने अधबने शस्त्र बरामद, बानपुर, एसओजी पुलिस को मिली सफलता, हश्रएसपी ने पुलिसलाइन में किया खुलासा।

- *आगरा: सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा और सपा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जितेंद्र बर्मा ने निकाली रैली* कस्वा बाह थाने के सामने पुलिस ने रोकी रैली, काफिले में शामिल समर्थक कर रहे थे नारेबाजी, उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, पुलिस और सपा जिलाध्यक्ष में हुयी नोकझोंक, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता  की पुलिस ने लगभग एक दर्जन गाड़ियां ली कब्जे में, मामला कोतवाली बाह परिसर के सामने का

- *कानपुर: खुशी दुबे के उत्पीड़न को मुद्दा बनाएंगी सपा* चुनाव के दौरान जनता के बीच लेकर जाएंगे खुशी दुबे का मुद्दा, सपा नेता मेजर आशीष चतुर्वेदी ने खुशी की मां से की मुलाकात, सरकार बनने पर न्याय दिलाने का दिया भरोसा, गोविंद नगर विधानसभा से सपा से मिल सकता है खुशी दुबे की मां को टिकट।

- *प्रतापगढ़: मान्धाता ब्लॉक के ग्राम सभा लिलौली मे* गोविन्दपुर के 1500 लोगों ने  विधानसभा में वोट का किया बहिष्कार सभी लोगों ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी को दिया है प्रार्थना पत्र लेकिन कोइ कार्यवाही नही हुआ 200 वर्षों से बूथों पर जाने के लिये नही है रास्ता मेंन रोड से।

- *बांदा: समाजवादी पार्टी में* शामिल हुए बृजेश प्रजापति को तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से  प्रत्याशी बनाया है।

- *नरैनी: विधानसभा क्षेत्र से* बसपा शासन काल के कद्दावर पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद को बनाया प्रत्याशी 

- *मुज़फ़्फ़रनगर: AAP प्रत्याशी का पर्चा जबरन ख़ारिज किया गया* कई बार प्रयास करने के बावजूद ज़िलाधिकारी से बात नही हो पा रही। "मेरी बात जोगेंद्र सिंह जी से हुई है, RO के ख़िलाफ़ हम कोर्ट जाएँगे। @ECISVEEP कृपया मामले का संज्ञान ले ऐसे अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्यवाही करे"।

- *इटावा: जसवंतनगर विधानसभा और भर्थना विधानसभा से* समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की, 199 जसवंतनगर विधानसभा से  शिवपाल सिंह यादव और 201भर्थना विधानसभा से राघवेंद्र सिंह को बनाया अपना प्रत्याशी।

- *केरलः दुबई से चप्पल के अंदर छिपाकर लाया सोना* कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार।

- *आगरा: सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के खिलाफ केस दर्ज*, बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा भी नामजद, 50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, बाह, जैतपुर और चित्रहाट में दर्ज हुआ मुकदमा

- *गोरखपुर: DM के निर्देश पर जिलाबदर की कार्रवाई* गोला पुलिस ने की जिलाबदर की कार्रवाई, रतनपुर निवासी अनिल कुमार के खिलाफ कार्रवाई, गोला SHO ने डुगडुगी बजवाकर की कार्रवाई।

- *वाराणसी: सपा MLC आशुतोष सिन्हा को नोटिस* आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिली नोटिस, पार्टी का बैनर, पर्चा बांटने की मिली थी शिकायत, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नोटिस।

- *बुलंदशहर: शिवसेना प्रत्याशी सहित 19 लोगों का नामांकन खारिज* शिवसेना प्रत्याशी हैं भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, स्याना हिंसा आरोपी योगेश राज का नामांकन खारिज, नामांकन खारिज होने से समर्थकों में भारी रोष

- *अमेठी: आबकारी टीम ने गौरीगंज कोतवाली में की छापेमारी* अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान, 52 लीटर अवैध कच्ची शराब, 8 कुंटल लहन बरामद, 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई।

- *औरैया: भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष का वीडियो वायरल* कमल दोहरे के गुंडई का वीडियो हुआ वायरल, पेट्रोल पंप पर युवक के साथ की मारपीट, कमल दोहरे के गुर्गों की सरेआम गुंडई, पीड़ित ने कमल दोहरे पर लगाया आरोप। कमल दोहरे ने दी जेल भेजने की धमकी, सदर कोतवाली के दिबियापुर रोड का मामला।

- *प्रयागराज: चुनाव आयोग को इलाहाबाद HC से राहत* पीठासीन अफसरों की फिजिकल ट्रेनिंग में राहत, हमदयालबाग शिक्षण संस्थान की याचिका खारिज, HC ने ऑनलाइन ट्रेनिंग की याचिका खारिज की, हमचुनाव आयोग के जवाब को माना संतोषजनक, हश्रआज से शुरू होगी अफसरों, कर्मचारियों की ट्रेनिंग।

- *बुलंदशहर: शुगर मिल में ऊंचाई से गिरकर कर्मचारी की मौत* काम करते वक्त अचानक ऊंचाई से गिरा कर्मचारी, हादसे में दूसरा युवक घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बुलंदशहर नगर कोतवाली के वेव शुगर मिल का मामला।

- *चित्रकूट: तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक में मारी टक्कर* हादसे में 1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डम्फर चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मऊ थाने के अहिरी NH 35 की घटना।

- *रायबरेली: महिला ने पति, परिवार पर लगाया हत्या का आरोप* पति, परिवार पर पीटने और जान से मारने का आरोप, 7 बार नसीराबाद थाने में कर चुकी है शिकायत, थाने पर महिला को नहीं मिला न्याय, नसीराबाद थाना क्षेत्र के बबुरी गांव की घटना।

- *रहिमाबाद: ग्रामीणों की मदद से टीम ने कुएं से सियार को जिंदा निकाला* रहीमाबाद के तरौना गांव में तीन दिन पहले गांव के इंदारा कुएं में जंगल से भटक कर आया सियार गिर गया था। जिसको निकालने का 3 दिन से प्रयास किया जा रहा था। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आज सोमवार दोपहर सियार को जिंदा कुएं से बाहर निकाल लिया।

- *लखनऊ: यूपी दिवस की आईओसी ने बधाई दी* राज्य के 73वें स्थापना दिवस पर इंडियन ऑयल ने सरकार को बधाई दी है। इंडियन ऑयल के राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने चेयरमैन श्रीकांत माधव वैध, निदेशक वी सतीश कुमार और आईओसी परिवार की ओर से सोमवार को राज्यपाल और मुख्य सचिव से भेंट की

- *यूपी चुनाव मे AIMIM ने* जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, सिर्फ 6 उम्मीदवारों के नाम

- *दिल्ली: कोविड-19 प्रोटोकॉल संसद के बजट सत्र में फिर से लागू किया जाएगा* राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से और लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से शुरू होगी। नया प्रोटोकॉल 2 फरवरी से लागू होगा। राष्ट्रपति का अभिभाषण 31 जनवरी को होगा और बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। COVID19

- *ग्रेटर नोएडा: दनकौर में बदमाशों के हौसले बुलंद* बदमाशों ने चाय व्यापारी से की लूटपाट, व्यापारी से 40 हजार लूटकर हुए फरार, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, दनकौर के सिकंदराबाद रोड का मामला।

- *दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर होने वाला एट होम कार्यक्रम रद्द* राष्ट्रपति भवन में इस बार नहीं होगा एट होम कार्यक्रम, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला।

- *संभल: पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार*, आरोपी के पास से 90 ली.अवैध शराब बरामद, मौके से शराब बनाने के उपकरण,केमिकल बरामद, संभल के असमौली थाना क्षेत्र का मामला।

- *हरदोई: पुरानी रंजिश में युवक की हत्या* सिर पर हथौड़ी मारकर युवक की हत्या, मामले में 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर, संडीला के किन्हौटी बाजार का मामला।

- *अमेठी: राजेश अग्रहरि ने पेश की मानवता की मिशाल* कंपनी के मृतक मजदूर के परिवार को सहायता, मृतक की पत्नी को 50 हजार की आर्थिक सहायता, PF और डेथ क्लेम की 4 लाख रुपए की राशि सौंपी, पत्नी को 2 हजार और बच्चों को भी मासिक पेंशन।

- *दिल्ली: निर्वाचन आयोग को सपा की शिकायत* अमित शाह ने चुनाव प्रचार में तोड़े कोरोना नियम

- *सोनभद्र: अज्ञात युवक का खून से लतपथ मिला शव,* मृतक की सिर कूचकर हत्या की आशंका, निर्माणाधीन मकान में शव मिलने से हड़कंप, घटना स्थल पर पहुंचे एसपी, फोरेंसिक टीम, चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा का मामला।

- *लखनऊ: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान* BJP नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, बीजेपी जनता को कुछ दे नहीं सकी, सपा गठबंधन के वादे पूरे किए जाएंगे, हरिशंकर तिवारी के घर छापे पड़ रहे हैं, माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं- *ओपी राजभर*

 *लखीमपुर: दलित नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप* शव देख रेप मर्डर की आशंका जताई जा रही, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मितौली इलाके में मिला लड़की की शव।

- *बिजनौर सदर सीट पर सपा-RLD आमने-सामने* सपा-RLD पार्टी के मुखिया ने उतारे दो उम्मीदवार, सपा से रमेश तोमर को मिला टिकट, RLD से नीरज चौधरी को मिला टिकट, रमेश तोमर आज करा सकते है नॉमिनेशन।

- *लखनऊ: लखनऊ के खदरा इलाके में ATS की छापेमारी*, गिरफ्तार आतंकी से मिली जानकारी पर छापा, आतंकी मिनहाज के मोबाइल से मिली हैं जानकारी, मोबाइल से मिले थे 3 संदिग्ध युवकों के फ़ोटो, संदिग्ध युवकों की तलाश में ATS की छापेमारी।जुलाई में गिरफ्तार हुआ था आतंकी मिनहाज, मिनहाज के दोनों करीबी फरार बताये जा रहे हैं।

- *दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों को फिर धमकी*, कुछ वकीलों को धमकी भरे फोन कॉल आए , दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराने की बात कही, सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को फोन पर मिली धमकी।

- *दिल्ली: सपा ने आज कई उम्मीदवार घोषित किए* औरैया के दिबियापुर से प्रदीप कुमार यादव, कानपुर के बिठूर से मुनिद्रा शुक्ला को टिकट, रसूलाबाद से कमलेश चन्द्र दिवाकर को टिकट, बदायूं से मोहमद रिजवान को सपा का टिकट, फिरोजाबाद से सैफुरहमान सपा के उम्मीदवार।

- *कन्नौज: अपह्रत बाइक एजेंसी मालिक का मामला* 10 माह बाद चालू हुई अपह्रत की फेसबुक आईडी,  चलाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, लखीमपुर खीरी के दिनेश, गोविंद गिरफ्तार, आकाशदीप का 19 मार्च को हुआ था अपहरण।

- *बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव* युवक का शव फांसी पर झूलता मिला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली बदोसराय कस्बे मामला।

- *अमरोहा: खेत गई महिला को आवारा कुत्तों ने नोचा* महिला को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट, आवारा कुत्तों से क्षेत्र में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की, सैदनगली इलाके के गांव बिजनोरा की घटना।

- *फिरोजाबाद: यूपी टैट परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल* 6 लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, शिकोहाबाद के तीन स्कूलों में देने आए थे दूसरे की जगह टैट परीक्षा, 30 हजार रुपये में परीक्षा देने आए थे सॉल्वर, शिकोहाबाद पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से किया सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़।

- *चंदौली: चोरों के आतंक से लोगों में दहशत* सर्राफा, जनरल स्टोर की दुकान में चोरी, दोनों दुकानों से लाखों रुपये की चोरी, सूचना के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली के जगदीश सराय गांव की घटना।

- *बिजनौर: कार चालक की पिस्टल निकालने का वीडियो वायरल* कार से युवक पर आए कीचड़ पर ग्रामीणों का हंगामा, पीड़ित ने थाने में दी कार चालक के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने आरोपी की पिस्टल जब्त कर किया केस दर्ज, थाना हल्दौर के सल्लाहपुर इलाके का मामला।

- *लखीमपुर: पुलिस पिटाई से थारू किशोर की मौत का आरोप* किशोर की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, मां ने पुलिसकर्मियों पर लगाए बड़े गंभीर आरोप, पुलिसवालों ने पैसा लेकर मेरे बच्चे को मारा दिया, पुलिसवालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, सम्पूर्णानगर की खजुरिया पुलिस चौकी स्टाफ पर आरोप। 

- *पार्टी का रिसोर्स जेनरेशन पर फोकस रहेगा* हम कैसे अपने संसाधन बढ़ाएंगे इस पर हम अपने घोषणापत्र में एक अध्याय दे रहे हैं: *देहरादून में हरीश रावत, कांग्रेस*

- *पंजाब में कुल* 65 सीटों पर‌ चुनाव लड़ेगी बीजेपी: *जेपी नड्डा*

- *शिवसेना भाजपा के साथ 25 साल तक* सड़ रही थी ये मुख्यमंत्री का खुद कहना है। भाजपा देश में जिन पार्टी के साथ जाती है उन पार्टी का सफाया करती है। शिवसेना काफी समय से भाजपा से पीछा छुड़ाना चाहती थी। ये बात सच है कि शिवसेना के कंधे पर बैठकर काफी समय से भाजपा बड़ी हुई: *NCP नेता नवाब मलिक*

 *उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी* कांग्रेस ने जिन 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें से 35 से ज़्यादा सीटों पर कांग्रेस जीत रही है और बाकी की 17 सीटों पर अगर हम 8 या 9 सीटें और जीत जाते हैं तो आंकड़ा 40-45 बैठेगा: *हरक सिंह रावत, कांग्रेस*

Post Top Ad