अब तक के खास समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 11, 2022

अब तक के खास समाचार

लखनऊ➡️ मानवी मीडिया ➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या पर बीजेपी से हमला, गौरव भाटिया ने मौर्या को अंधकार बताया, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी हमला किया, स्वामी प्रसाद मौर्या पर नंदी ने टिप्पणी की, विनाश काले विपरीत बुद्धि- नंद गोपाल, केशव मौर्या ने मनाने की अपील की थी, इधर स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमले शुरू हुए, बाद में गौरव भाटिया ने ट्वीट हटा लिया था।  

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी खंडन किया, बीजेपी छोड़ने की खबर का नंदी ने खंडन किया, बीजेपी छोड़कर अन्य पार्टी में नहीं जाएंगे नंदी।

➡वाराणसी- NEET सॉल्वर गैंग से जुड़ी खबर, जिला कोर्ट ने 5 आरिपियों को भगोड़ा घोषित किया, गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ करने के निर्देश दिए गए, मामले में अबतक 14 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार, 20 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। 

➡बाराबंकी- सपा नेता अरविंद सिंह गोप का बयान, समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की, सपा में शामिल होने वालों का तांता लगा-गोप, बीजेपी अब हताश नजर आ रही है-अरविंद गोप, अब सपा का कारवां बढ़ता ही रहेगा-अरविंद गोप, बीजेपी के जनविरोधी कार्य से जनता त्रस्त-गोप।

➡कानपुर-  बिकरु गांव पहुंची आइटीबीपी जवानों की टीम, जवानों का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहुंचे जवान, लोगों ने पुष्प वर्षा कर सैनिकों का किया स्वागत, सैनिकों ने पूरे गांव में किया फ्लैग मार्च, चौबेपुर के बिकरु गांव पहुंचे आईटीबीपी जवान। 

➡उन्नाव- तेज रफ्तार ट्रक ने बालिका को रौंदा, बालिका की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, लोगों ने लखनऊ बांगरमऊ मार्ग किया जाम, ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात, आसीवन के नंगा खेड़ा चौराहे का मामला। 

➡ग्रेटर नोएडा- तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दादरी के नवीन मंडी के पास का मामला। 

➡बागपत- युवक ने प्रधानपित पर की फायरिंग, घर में घुसकर तमंचे से की फायरिंग, फायरिंग में बाल-बाल बचे प्रधानपति, आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी युवक के पास तमंचा बरामद, रमाला थाना के कंडेरा गांव का मामला।

➡बिजनौर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने सुसरालियों पर लगाया आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चांदपुर के पतिया पाड़ा इलाके का मामला।  

➡कुशीनगर- कांग्रेस प्रदेश अजय लल्लू का बयान, कांग्रेस अपनी योजनाओं से सरकार बनाएगी-लल्लू, भाजपा पूरी तरह समाप्त होने वाली- अजय लल्लू, बीजेपी के खिलाफ लोगों में है गुस्सा- अजय लल्लू। 

➡प्रतापगढ़- 50 हजार का ईनामी पीसीएफ कर्मी गिरफ्तार, ईनामी पीसीएफ कर्मी भंडार नायक गिरफ्तार, करोड़ों रुपए के खाद के गबन का आरोप, भुपियामऊ पुल के पास से आरोपी गिरफ्तार। 

➡गोंडा- संदिग्ध हालत में बुजुर्ग की हुई मौत, बुजुर्ग के नाती पर अपहरण का आरोप, जमीन के चक्कर में बुजुर्ग संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कौड़िया के ललौवा चक गांव का मामला।

➡रायबरेली- विधायक राकेश सिंह पर कंबल बंटवाने का आरोप, राकेश सिंह पर आचार संहिता उल्लघंन का आरोप, पूर्व विधायक पंजाबी सिंह डीएम से की शिकायत, रमुआपुर दुबई गांव में कंबल बंटवाने का आरोप।

➡कानपुर- सड़क हादसे के बाद घायल की मौत पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने चौकी के बाहर किया प्रदर्शन, चौकी के अंदर भी भीड़ ने की जमकर तोड़फोड़, चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके का मामला।

➡वाराणसी-  में 440 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मामलों की संख्या हुई दो हजार के पार, जनपद में एक्टिव मामलों का संख्या 2069 हुई, पिछले 1 हफ्ते से तेजी से बढ़ रहा संक्रमण।

➡दिल्ली- दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी, स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे पर हुई चर्चा- सूत्र, स्वामी प्रसाद मौर्या को मनाने को कहा गया-सूत्र, डिप्टी सीएम केशव को मनाने की जिम्मेदारी-सूत्र, अमित शाह ने केशव मौर्य को ज़िम्मेदारी दी- सूत्र, केशव को स्वामी प्रसाद से बातचीत करने को कहा- सूत्र, बाकी नाराज विधायकों से बातचीत करने को कहा- सूत्र, स्वतंत्र देव और सुनील बंसल को दी गई जिम्मेदारी-सूत्र, नाराज विधायकों से स्वतंत्र देव,सुनील बंसल बातचीत करेंगे।

➡दिल्ली- बीजेपी विधायक भी पहुंच रहे हैं कार्यालय, दोबारा टिकट मांगने वाले भी पहुंच रहे दफ्तर, विधायक सरोज सोनकर पहुंची बीजेपी दफ्तर, बलहा से बीजेपी विधायक हैं सरोज सोनकर। 

➡दिल्ली- आयकर रिटर्न दाख़िल करने की समय सीमा बढ़ी, 15 मार्च तक दाखिल कर सकते हैं आयकर रिटर्न, वर्ष 2021-22 के लिए रिटर्न दाख़िल करने का समय बढ़ा। 

Post Top Ad