विधानसभा चुनाव को लेकर भा जा पा मंत्री, विधायक , महानगर संगठन पदाधिकारी कमर कस ली - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 23, 2022

विधानसभा चुनाव को लेकर भा जा पा मंत्री, विधायक , महानगर संगठन पदाधिकारी कमर कस ली

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भा जा पा मंत्री, विधायक , लखनऊ महानगर संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। विभिन्न माध्यमों और नए फार्मूले से आम जनता से संपर्क स्थापित कर सरकार के द्वारा किए गए जन कल्याण कार्यों की याद दिलाते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान हेतु अपील कर रहे हैं।प्रचार अभियान के तहत लखनऊ के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने 5-5 की टोली में भाजपा सरकार की योजनाओं लिखित प्ले कार्ड के माध्यम से जनता को जागरूक किया।

मंत्री बृजेश पाठक ने बापू भवन चौराहे पर "बेहतर सुरक्षा कानून व्यवस्था में सुधार"  यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार लिखित प्ले कार्ड के साथ प्रचार किया।

लाल बाग में शर्मा टी स्टाल के समीप महापौर संयुक्ता भाटिया, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ,अपर्णा बिष्ट यादव अदिति सिंह डॉ प्रियंका मौर्या ने महिला स्वाबलंबन, सशक्तिकरण और बेहतर कानून व्यवस्था के डिस्प्ले कार्ड के साथ भाजपा के पक्ष में प्रचार किया।

प्रचार के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग के जो नियम कानून है कोरोना महामारी को देखते हुए उनका शत-प्रतिशत पालन करते हुए जनता के बीच में हम संपर्क कर रहे है। जनता पिछली सरकारों की भ्रष्टाचार और माफिया राज से तंग आ चुकी थी इसलिए मोदी और योगी सरकार में प्राप्त सुशासन, सबका साथ सबका विकास प्रदान करने वाली भाजपा सरकार को जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है और पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने परिवर्तन चौक पर अच्छा किस बात की डिस्प्ले पोस्टर के साथ प्रचार करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए गए प्रमुख कार्य लिखित डिस्प्ले कार्ड के साथ उपस्थित हैं। लोगों में उत्साह है लोग प्रसन्न है और लोग खुद ही बोल रहे हैं कि इस बार फिर से योगी सरकार फिर से मोदी सरकार। पिछली बार तो हम लोगों ने सरकार बदलने के लिए कहा था तो लोगों ने 300 पार किए थे इस बार तो अपने काम के दम पर हम तीन सौ पार करेंगे। कोरोना काल में हम लोगों के बीच में रहे और हम लोग ने वर्चुअल रूप से जुड़कर संगठन के काम भी जारी रखें और अभी बड़ी रैलियों पर रोक के बावजूद भी डिजिटल और अन्य माध्यमों से आमजन तक हमारा विचार भी पहुंच जाएगा और हमारा प्रचार भी पहुंचेगा।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ महानगर कार्यकर्ताओं द्वारा 5-5 की टोली में निरंतर बूथ स्तर तक जनसंपर्क अभियान जारी है जिसके अंतर्गत कैंट विधानसभा में सुरेश चंद तिवारी ने निवास खेड़ा मोहल्ले में मंडल अध्यक्ष विनायक पांडे के साथ  घर-घर संपर्क किया इसके अतिरिक्त डिस्प्ले कार्ड के माध्यम से आज भी हजरतगंज चौराहा, कालिदास मार्ग, मुंशी पुलिया, बापू भवन, कैसरबाग, बंगला बाजार, चौक, अवध, बर्लिंगटन और परिवर्तन चौक चौराहों पर भी प्रचार प्रसार जनसंपर्क अभियान चलाया गया।


Post Top Ad