अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 11, 2021

अब तक के मुख्य समाचार

 


लखनऊ➡️ मानवी मीडिया➡️लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,  आज संगठन की बैठक की गई है -अखिलेश, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की, उत्तर प्रदेश अब बदलाव चाहता है-अखिलेश यादव, यूपी की जनता सपा की ओर देख रही-अखिलेश, सभी को जोड़ने का हमारा प्रयास रहा है- अखिलेश, सभी को जोड़कर नई सरकार देने का काम करेंगे, बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र उठाकर नहीं देखा-अखिलेश, 2022 आने वाला है लेकिन किसानों की आय नहीं बढ़ी, भारतीय जनता पार्टी का प्रचार पर जोरों है- अखिलेश, BJP की दिल्ली में बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं, बीजेपी और सपा में फर्क साफ दिखता है- अखिलेश यादव, हमने मेट्रो चलवाई,इन्होंने चलवाया झूठ का 'डबल इंजन'-अखिलेश, हमने महिला सुरक्षा के लिए 1090 दी, उन्होंने हाथरसकांड-अखिलेश, हमने लोहिया आवास दिए उन्होंने 'थार' चढ़वाई -अखिलेश यादव, हमने एक्सप्रेस-वे दिया,उन्होंने क्योटो का सपना दिखाया-अखिलेश, युवाओं को सपा लैपटॉप देती है और बीजेपी लाठी-अखिलेश, सपा ने सिंचाई मुफ्त की, बीजेपी मंहगाई दी- अखिलेश, महिलाओं को सपा ने सम्मान दिया,BJP ने अपमान-अखिलेश,  इस सरकार में केवल नाम बदलने का काम होता है-अखिलेश, लखनऊ से फीता और दिल्ली से कैंची आती है-अखिलेश यादव, गोरखपुर AIIMS के लिए सपा ने जमीन दी थी- अखिलेश, सपा अगर जमीन न देती तो गोरखपुर AIIMS न बन पाता, रायबरेली में भी एम्स बनवाने का काम सपा ने किया -अखिलेश, अटल जी के नाम पर मेडिकल विवि नहीं बन पाया- अखिलेश,  लाल रंग की ओर सरकार जा रही है -अखिलेश यादव, भाजपा में आपस मे ही लड़ाई चल रही है- अखिलेश यादव, आज किसान खाद के लिए लाइन में लगा है -अखिलेश, सपा बीजेपी से बेहतर राशन पैकेट देगी- अखिलेश यादव, मार्च से आगे गरीबों को बेहतर पैकेट देगी सपा-अखिलेश, सपा सरकार बनी तो बटेश्वर में मेडिकल विवि बनेगा-अखिलेश, यूपी की पुलिस लगातार अन्याय कर रही है- अखिलेश, भाजपा सरकारी रैलियां कर रही है- अखिलेश यादव, बीजेपी जनता की रैली नहीं कर पा रही- अखिलेश, जनता को योग्य सरकार चाहिए योगी सरकार नहीं-अखिलेश, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष खुद ही दुखी हैं- अखिलेश यादव, नेता जी से मिलकर उन्होने अपना दुख बयां किया था, उन्होने पिछड़ों के साथ गलत होने की बात बताई थी, अगली बार आएं तो सपा की सदयता दिलाएंगे-अखिलेश, सपा सरकार में बेटियों को आर्थिक मदद की गई थी-अखिलेश,  अन्य राज्यों ने भी योजनाओं को फॉलो किया था- अखिलेश, आज कमाई आधी मंहगाई दोगुनी से लोग परेशान है-अखिलेश, बैंकों के हालात खराब एटीएम बन्द हो रहे हैं-अखिलेश यादव। 

➡लखनऊ- चिनहट में दिनदहाड़े व्यापारी से टप्पेबाजी, टप्पेबाज ने 50 हजार रुपए कैश पार किया, पुलिस चौकी के सामने घटना को अंजाम देकर फरार,  कार से धुआं निकलने का झांसा देकर टप्पेबाजी,  चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी चौराहे की घटना। 

➡लखनऊ- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, शिक्षक अभ्यर्थियों का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, 137000 भर्ती में 22000 रिक्त पदों को जोड़ने की मांग, पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेजा। 

➡बलरामपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, बलरामपुर की पवित्र भूमि को प्रणाम– पीएम, आपसे हमें खूब आशीर्वाद मिला है– पीएम, छोटी काशी में आने का सौभाग्य मिला- पीएम, बलरामपुर क्रांतिकारियों की धरती है- पीएम मोदी, बिपिन रावत जी का जाना बहुत बड़ी क्षति- पीएम, CDS ने सेना को आत्मनिर्भर बनाया– पीएम मोदी, जनरल रावत के निधन से देश को नुकसान– पीएम, बिपिन रावत भारत को आगे बढ़ता हुआ देखेंगे- पीएम, वरुण सिंह का इलाज डॉक्टर कर रहे हैं– पीएम मोदी, वरुण सिंह के परिवार के साथ सरकार खड़ी- पीएम, हम भारतीय हैं और मेहनत करेंगे- पीएम मोदी, जनरल रावत के संकल्प पर हम आगे बढ़ेंगे- पीएम, किसानों को पानी की कमी नहीं होने देंगे– पीएम, इस क्षेत्र में समृद्धि का नया दौर आएगा– पीएम, नहर परियोजना ईमानदार सोच का प्रतीक- पीएम, खेत तक पानी पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी– पीएम, सरयू नहर परियोजना को सरकारों ने लटकाया- पीएम, सरकारी पैसों की बर्बादी की गई– पीएम मोदी, दशकों तक योजनाएं पूरी नहीं की गईं– पीएम मोदी, पिछली सरकारों ने पैसों की बर्बादी की- पीएम मोदी, ईमानदार सोच से काम दमदार होता है- पीएम मोदी, 100 करोड़ का प्रोजेक्ट 1000 करोड़ में पूरा हुआ-PM, कुछ लोगों को श्रेय लेने की आदत होती है- पीएम, कोई कहेगा कि फीता मैंने काटा था- पीएम मोदी, बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर PM का निशाना, विकास में डबल इंजन सरकार का कमाल– पीएम, योजना समय से पूरी करना हमारी प्राथमिकता-PM,  पुराने सपनों को हमने पूरा किया है- पीएम मोदी, बीज से लेकर बाजार तक हमने मदद की- पीएम, छोटे किसानों की मदद करने वाली पहली सरकार-PM, यूपी में गन्ने के भुगतान में तेजी आई– पीएम, आज उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी, 16 दिसंबर को प्राकृतिक खेती पर कार्यक्रम- पीएम, देशभर के किसान इस कार्यक्रम से जुड़े- पीएम मोदी, पहले बेटियां घर में रहने को मजबूर थीं– पीएम मोदी, स्वामित्व योजना से गरीबों को हक मिला- पीएम मोदी, यूपी में अपराधी गलत करने से पहले सोचता है- पीएम, यूपी को पीछे करने वालों से सतर्क रहना- पीएम मोदी, किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसा भेजा गया– पीएम। 

➡मेरठ- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, किसानों के लिए काम मोदी सरकार ने किया-नड्डा, किसान फसल योजना से लाभ दिया- नड्डा, योगी सरकार ने रिकॉर्ड गन्ना भुगतान किया-नड्डा, 1.41 लाख करोड़ का भुगतान किया गया- नड्डा, सपा कार्यकाल का भी भुगतान योगी सरकार ने किया, सपा-बीएसपी से भी ज्यादा भुगतान किया-नड्डा, चीनी मिलें बंद कर दी गई थीं- जेपी नड्डा, योगी सरकार ने चीनी मिलें खोलीं- नड्डा, स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का काम किया, यूपी में एक्सप्रेस वे का जाल फैला रहे हैं- नड्डा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित हो गया-नड्डा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे भी तेजी से बन रहा - नड्डा, गंगा एक्सप्रेस वे का भी शिलान्यास होने जा रहा-नड्डा। 

➡मेरठ- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान, विपक्षियों को मौका मिलने पर अपने सपने पूरा करते हैं, सभी विपक्षी पार्टियों का आपस में मुकाबला-दिनेश शर्मा, विपक्ष कहीं पर भी मुकाबले में नहीं है-दिनेश शर्मा, सपा बसपा कांग्रेस पहले मिलकर लड़े हैं-दिनेश शर्मा, इस बार भी गठबंधन फेल होगा-दिनेश शर्मा, जयंत चौधरी सपना देख रहे हैं-दिनेश शर्मा, चौ.चरण सिंह जी के सपने को मोदी-योगी, पूरा कर रहेकिसानों के चेहरे पर खुशी है-दिनेश शर्मा, वेस्ट यूपी भाजपा के कार्यों से लाभान्वित-दिनेश शर्मा। 

➡आजमगढ़- डबल मर्डर की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, बहू ने रची थी सास-ससुर,पति की हत्या की साजिश, प्रेमी संग मिलकर सास-ससुर को उतारा था मौत के घाट, सास-ससुर की हत्या के बाद पति की हत्या की प्लानिंग, महिला,शरणदाता समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार, प्रेमी पर पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम, तरवा थाना क्षेत्र के चिथउपुर गांव का मामला। 

➡बाराबंकी- 7 दिवसीय विशाल टूर्नामेंट मैच का आयोजन, टूर्नामेंट मैच के आयोजन मे पहुंचे पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने की शिरकत, गोप ने क्रिकेट खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, अखिलेश यादव के साथ जनसमूह है- गोप, जनसमूह को देखकर बीजेपी घबरा गई है-गोप, आने वाले 2022 में सपा की सरकार बनेगी-गोप, रामनगर के लोधेश्वर महादेवा धाम में आयोजन। 

➡मुजफ्फरनगर- भाई-बहन की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत, 11 हजार लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, 20 वर्षीय प्रदीप और 18 वर्षीय पिंकी की हुई मौत, भाई बहन की मौत पर परिवार में मचा कोहराम, किसान संगठन मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर,  तितावी थाना क्षेत्र के गुज्जरहेड़ी गांव का मामला। 

➡बरेली- सपा प्रवक्ता जूही सिंह पहुंची बरेली, सरकार ने दबाव में कृषि कानून वापस लिया-जूही, किसानों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत-जूही, सरकार नहीं मायाबी और बहुरूपिया संस्था है-जूही, भाजपा के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है-जूही, सरकार ने किचन का बजट बिगाड़ा-जूही सिंह, गरीबों की थाली से गायब हुई दाल-जूही सिंह।

➡अलीगढ़- जीवित व्यक्ति को दस्तावेजों में बनाया मृतक, आरोपी ने व्यक्ति की जमीन कराई अपने नाम, जीवित व्यक्ति पुलिस प्रशासन के लगा रहा चक्कर, खुद को जीवित होने का दिखा रहा प्रमाण पत्र, अकराबाद इलाके के गांव जुलूपुर सिहौर का मामला।

➡वाराणसी- वाराणसी में विश्वनाथ धाम का लोकार्पण।  वाराणसी के 8 लाख घरों में बांटे जाएंगे लड्डू, 8 लाख घरों के लिए 16 लाख लड्डू हो रहे तैयार, एक लाख कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे, वाराणसी के 14 स्थानों पर बनाए जा रहे हैं लड्डू, लोकार्पण के बाद हर घर में वितरित किया जाएगा।

➡वाराणसी- वाराणसी को इलेक्ट्रानिक बस की सौगात,पीएम के आगमन से पूर्व वाराणसी को सौगात,मंत्री आशुतोष टंडन ने झंडी दिखाकर किया रवाना,वाराणसी को 25 इलेक्ट्रॉनिक बसों की सौगात,रूद्राक्ष सेंटर से बसों को किया गया रवाना।

➡बांदा- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में 398 जोड़ों का विवाह कराया गया, 8 मुस्लिम जोड़ों का भी कराया गया निकाह, जिलाधिकारी ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया, पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज मेंआयोजन।

➡उन्नाव- साइबर ठगी के शिकार का मामला,शिक्षक के खाते से गायब हुए 58 हजार रुपए,पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,फर्जी रिपोर्ट से मामले को खत्म करने की कोशिश,पुलिस ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण किया,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सफीपुर का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- अवैध हथियार फैक्ट्री पर पुलिस का शिकंजा,पुलिस ने फैक्ट्री से 7 लोगों को किया अरेस्ट,फैक्ट्री से 11 तमंचा,12 नाल और 6 कारतूस बरामद,भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद,मीरापुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।

➡लखीमपुर-खीरी में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, बांकेगंज ब्लाक के 57 जोड़ों का विवाह कराया गया, समाजसेवी रामनरेश ने जोड़ों को मौके पर आशीर्वाद दिया, बीडीओ बांकेगंज फूलबेहड़ की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम।

➡बुलंदशहर- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, बुलंदशहर की नुमाइश मैदान में कार्यक्रम का आयोजन, 500 जोड़े एक दूसरे के साथ दांपत्य जीवन में बंधे, नव दंपतियों को 31000 कैश और घरेलू सामान मिला। 

➡सुल्तानपुर- भाई- बहन के अपहरण की सूचना फर्जी निकली,मां ने पुरानी रंजिश में लिखवाया फर्जी मुकदमा, पुलिस ने भाई- बहन अयोध्या जिले से किया बरामद,फर्जी मुकदमा के आरोप में महिला समेत 2 गिरफ्तार,लंभुआ कोतवाली के खसड़े गांव का मामला।

➡अमरोहा- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन,कार्यकम में 638 जोड़ो का हुआ विवाह,डीएम ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद,संस्था ने नवविवाहित जोड़ों को दिए गए कंबल, अमरोहा मिनी स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम।

➡फर्रुखाबाद- अचानक तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत,5 महीने पहले दबंग प्रधान ने महिला को पीटा था,पिटाई से गर्भ में बच्चे की भी हुई थी मौत,पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर ही कर दी थी कार्रवाई,कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा,महिला की मौत के बाद भी कार्रवाई नहीं,मोहम्मदाबाद क्षेत्र के भटकुर्री ग्राम का मामला।

➡कानपुर नगर- सामूहिक विवाह समारोह 61 जोड़े की शादी, कल्याणपुर और चौबेपुर ब्लाक से आए थे जोड़े, चौबेपुर के विद्यापीठ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम, जिला अध्यक्ष समेत भाजपा पदाधिकारी रहे मौजूद।

➡प्रयागराज- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन,154 जोड़ों का कराया गया सामूहिक विवाह,मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दिया आशीर्वाद,तेलियरगंज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

➡बिजनौर- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से 20 शस्त्र किए बरामद,मण्डावर के इनामपुरा इलाके का मामला। 

➡आगरा- पंचतत्व में विलीन हुए पृथ्वी सिंह चौहान,गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को विदाई,बेटे अविराज ने पृथ्वी सिंह चौहान को मुखाग्नि,नम आंखों से लोगों ने दी शहीद को विदाई।


➡एटा- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, 451 जोड़ों की शादी और 16 जोड़ो का निकाह संपन्न, जीआईसी ग्राउंड में संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम।


➡कन्नौज- बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत,अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग की मौत,बाइक सवार भी हादसे में गम्भीर घायल,सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर की घटना।

Post Top Ad