सपा नेता के घर पर आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा, भारी संख्या में पुलिस फोर्स हुई तैनात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 18, 2021

सपा नेता के घर पर आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा, भारी संख्या में पुलिस फोर्स हुई तैनात


लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के मऊ जिलें आयकर विभाग ने शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर पर छापा मारा और पिछले दो दो घंटे से उनके घर पर छापामारी की जा रही है। आयकर विभाग के अफसरों के साथ वहां पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि कोई अंदर ना सके और ना ही कोई बाहर जा सके। वहीं राजीव राय के घर पर आयकर विभाग के छापे की खबर के बाद एसपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने सुबह 7 बजे राजीव राय पर छापा मारा और उन्हें उनके घर में ही नज़र बन्द कर दिया है। राजीव राय मऊ के सहादतपुरा में रहते हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एसपी नेता के घर पर आयकर विभाग के छापे को लेकर राजनीति शुरू होनी तय है।

एसपी पहले भी आरोप लगा चुकी है कि केन्द्र सरकार विपक्षी दलों पर दबाव बनाने के लिए आईटी, ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है। वहीं राज्य में चुनाव से ठीक पहले एसपी नेता राजीव के घर पर आयकर के छापे के बाद, एसपी इस मामले में राज्य और केन्द्र सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहेगी। वहीं अन्य सियासी दल भी इसको लेकर एसपी के साथ खड़े हो सकते हैं

दरअसल पिछले दिनों राजीव राय विवादों में आए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन से पहले ही उन्होंने एसपी नेताओं के साथ इसका उद्घाटन कर दिया। मऊ जिले में भी एसपी राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। वहीं गाजीपुर जिले में 16 नवंबर को होने वाली अखिलेश यादव की जनसभा को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। जिसका विरोध जताते हुए राजीव राय और उनके साथ ही एसपी नेताओं ने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था।

राजीव राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता हैं। वह मीडिया के सामने पार्टी की राय को रखते हैं और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।

Post Top Ad