विजय यात्रा से पूर्व अखिलेश ने रामभक्त हनुमान की आराधना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 17, 2021

विजय यात्रा से पूर्व अखिलेश ने रामभक्त हनुमान की आराधना


रायबरेली (मानवी मीडिया): समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में अपनी विजय रथ यात्रा की शुरूआत राम भक्त हनुमान के दर्शन पूजन के साथ की।

जिले की सीमा पर बछरांवा विधानसभा में टोल प्लाजा पार करने के बाद अखिलेश सुप्रसिद्ध चिरूआ हनुमान मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा अर्चना कर जीत का वरदान मांगा। सिंदूरी टीका लगा कर मंदिर से बाहर निकले अखिलेश ने मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे घंटे को कई बार बजाया। बाद में उन्होने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी अपने प्रशसंको को दी। उन्होने हनुमान चालीसा की पंक्ति का उदगार करते हुये लिखा “ लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर। बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर॥ श्री हनुमान जी के शुभ दर्शन और आशीर्वाद से रायबरेली में शुभारंभ हुआ… ‘समाजवादी विजय यात्रा’ का…।”

इससे पहले उन्होने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आते ही योगी धर्म का चश्मा पहन लेते है और समाज को बांटने का काम करते हैं। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार जनता भाजपा के झांसे में नहीं आयेगी और भाजपा का सफाया कर सपा को फिर से यूपी की सत्ता सौंपेगी।

Post Top Ad