भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा लखनऊ महानगर की कार्यसमिति संपन्न - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 4, 2021

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा लखनऊ महानगर की कार्यसमिति संपन्न


लखनऊ: (मानवी मीडिया)भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा लखनऊ महानगर की कार्यसमिति राजाजीपुरम गुलमोहर बैंकेट हाल में संपन्न हुई।उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी धर्मों के लिए समान रूप से कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ समाज के लोगों को निरंतर मिल रहा है। पूर्व की सरकारों ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जबकि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। पूर्व की सरकार परिवारवाद पर चलती थी और भ्रष्टाचार चरम पर था जिसके कारण सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब जनमानस को नहीं मिल पाता था।

बैठक मुख्य अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि 2019 की सरकार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नारा दिया मोदी जी ने जन धन अकाउंट खुलवाएं लखनऊ में मुस्लिम समाज के लोगों को उसका बहुत लाभ मिला, उस्मान योजना में भी मुस्लिम समाज के लोगों को काफी लाभ मिला भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसी के साथ भेद नहीं करती है जो कहती है करके दिखाती है। विपक्षी पार्टी डर पैदा करके अल्पसंख्यक समाज का वोट ले लेती हैं पर उनके लिए कार्य नहीं करती हैं।  अब योगी जी की सरकार में किसी की हिम्मत नहीं है कि अपराध करें किसी की प्रॉपर्टी पर कब्जा करें। पहले थानों में दरोगा की भर्ती एक ही जाति के लिए होती थी वह भी भ्रष्टाचार के साथ योगी जी की सरकार में पारदर्शिता के साथ भर्तियों को किया गया। उन्होंने कहा मुस्लिम समाज सबसे ज्यादा भारत में ही सुरक्षित है हमारी सरकार आप के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुस्लिम समाज के बच्चों को अच्छी तालीम देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है पहले की सरकारें आपको निरक्षर रखकर आपका वोट लेना चाहती थी हमारी सरकार मुस्लिम समाज को पढ़ाना चाहती है उन्हें आगे बढ़ाना चाहती है। 

 लखनऊ महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा  अध्यक्ष शादाब आलम ने कहा की उत्तर प्रदेश उर्दू अकादेमी द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाऐं चलाई जा रही है जिसमे आईएएस और पीसीएस जैसी महत्वपूर्ण पदों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था भी की गई है।

उन्होंने कहा की मोदी  ने मुसलमानों के एक हाथ में कंप्यूटर दूसरे हाथ में कुरान पर बल दे कर मुस्लिम समाज को देश में सम्मान देने का काम किया है।  आईएएस और पीसीएस जैसी महत्वपूर्ण पदों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था भी की गई है।

उद्घाटन सत्र मुख्य अतिथि भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज भाजपा के साथ जुड़ रहा है। हमारे सांसद माननीय राजनाथ ने पुलों का निर्माण लखनऊ में किया जिससे ट्राफिक समस्या का समाधान हुआ जब रोड और पुलों का निर्माण होता है तो विकास होता है और रोजगार के अवसर पैदा होते हैं ,105 किलोमीटर का रिंग रोड लखनऊ में बन रहा है जिससे विकास की बहुत बड़ी संभावना होगी जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को होगा। हमारे प्रधानमंत्री ने सपना देखा की हवाई चप्पल मे चलने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में यात्रा करें उस दिशा में कई एयरपोर्ट बन रहे हैं लखनऊ में भी तीसरा टर्मिनल बन रहा है। गोमती नगर टर्मिनल आलमनगर स्टेशन का निर्माण भी चल रहा है। उन्होंने कहा  135 करोड़  सब एक साथ चलेंगे तभी भारत विश्व गुरु बनेगा। पहले उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी पांचवे नंबर पर थी योगी जी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश की इकोनामी दूसरे नंबर पर आ गई है। 

वक्फ विकास निगम के निदेशक शफात हुसैन ने भी कहा की चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो या मुद्रा योजना या या किसी भी अन्य योजना की बात हो अल्पसंख्यक समाज को सभी योजना में बिना किसी भेद भाव के योजना का लाभ मिल रहा है।मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा की अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा बहुत सारे प्रोग्राम चलाए जा रहे है चाहे छात्रवृति की बात हो या सीखो और कमाओ की बात हो या हुनर हाट की बात हो इन सारे प्रोग्रामों मे अल्पसंख्यक समाज को सीधे तौर पर फायदा पहुंच रहा है।अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने कहा की आने वाले चुनाव में मुसलमान किसी बहकावे में नहीं आयेगा और भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन शेर अली खान ने किया महामंत्री मोहम्मद अनीस, दानिश आजाद, अमील शम्सी ,तुराज जैदी,नदीम अख़्तर,सरफराज अली,अनस उस्मानी मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Post Top Ad