जनरल रावत के निधन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 11, 2021

जनरल रावत के निधन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार


खंडवा (मानवी मीडिया): दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 11 जवानों की शहादत पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में मध्यप्रदेश की खंडवा पुलिस ने एक युवक के ख़िलाफ़ आपराधिक प्रकरण दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पंधाना थाने में दुर्गेश वास्कले नाम के युवक के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज़ कर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है।

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व 11 अन्य जवानों के निधन को लेकर जब पूरा देश शोक संतप्त था तब पंधाना तहसील के ग्राम खोदरी निवासी दुर्गेश वास्कले ने सोशल मीडिया पर बेहद आपत्तिजनक एक टिप्पणी की थी। आरोपी युवक स्थानीय आदिवासी संगठन जयस से संबद्ध बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार स्थानीय भारतीय जनता पार्टी विधायक राम दांगोरे की लिखित शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। विधायक ने युवक के इस कृत्य को देशद्रोह की श्रेणी में बताते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में मुकदमा दर्ज़ करने की मांग की थी। पुलिस ने सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में धारा 153 ए और बी के तहत प्रकरण दर्ज़ किया है।

Post Top Ad