लखनऊ अलीगंज सीएचसी के आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 14, 2021

लखनऊ अलीगंज सीएचसी के आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

लखनऊ, (मानवी मीडिया)अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के नवनिर्मित “प्रति मिनट 150 लीटर आक्सीजन” की क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण  मंगलवार को लखनऊ-उत्तरी विधानसभा क्षेत्र  से  विधायक डा. नीरज बोरा और विधान परिषद सदस्य इं.  अवनीश कुमार सिंह ने किया | 

इस मौके पर डा. बोरा ने कहा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में पूरे सूबे में लगभग 450 ऑक्सीजन प्लांट  की स्थापना हुई है | इस क्षेत्र का विधायक होने के नाते यह मेरी प्राथमिकता है कि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे क्योंकि समाज स्वस्थ रहता है तो निश्चित रूप से देश भी स्वस्थ रहता है | हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए  इधर - उधर न भटकना पड़े और उन्हें उनके घर के पास ही बेहतर इलाज मिल सके | सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट लगने से इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा | इस आक्सीजन प्लांट के माध्यम से 30 बेड में एक ही समय पर निरंतर ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा  सकेगी | इस मौके पर विधान परिषद सदस्य इं.अवनीश कुमार सिंह ने कहा - लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने में हम लगातार प्रयासरत हैं और यह ऑक्सीजन प्लांट इस दिशा में एक अहम कदम है |

संचारी रोग के निदेशक डा. (मेजर) जीएस बाजपेयी ने कहा – स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास रहता है कि वह जनसामान्य की अपेक्षाओं पर खरा उतरे | आज सीएचसी अलीगंज को आक्सीजन प्लांट के तौर पर  यह उपलब्धि प्राप्त हुई है |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा – कोरोना की जंग में आक्सीजन प्लांट  की अहम भूमिका रही है |  हम सभी का यही प्रयास रहे कि इसकी नौबत ही न  आए | इसके लिए 18 साल व इससे अधिक आयु के सभी लोग कोविड के दोनों टीके जरूर लगवाएं जिन लोगों ने कोविड टीके की अपनी दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह शीघ्र ही लगवा लें  | इसके साथ ही कोविड से बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन करें | कोरोना के नए  वैरिएंट ओमीक्रोम ने देश में दस्तक दे दी है लेकिन इससे निपटने के लिए हमने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं |

इस मौके पर स्वयंसेवी संस्था ममता एवं एचसीएल के संयुक्त तत्वावधान में गर्भवती को मच्छरदानी का वितरण किया गया तथा जिले की सीएचसी, पीएचसी के लिए  400 मच्छरदानियाँ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सौंपी  गई हैं | इसके अलावा  स्वयंसेवी संस्था वात्सल्य एवं एचसीएल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की गई और परिवार नियोजन के बारे में परामर्श दिया गया |  

इस मौके पर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. के.पी. त्रिपाठी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मिलिंद वर्धन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, अलीगंज सीएचसी की अधीक्षक  डा. अनामिका, अलीगंज सीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दीवानचंद्र वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, वात्सल्य संस्था की डॉ. नीलम सिंह एवं स्वयं सेवी संस्था ममता तथा एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |

Post Top Ad