मोदी संग उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक में अजय मिश्रा नहीं दिखे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 17, 2021

मोदी संग उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक में अजय मिश्रा नहीं दिखे


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न राज्यों के सांसदों के साथ बैठकों के क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सांसदों के साथ बैठक की जिसमें विवादास्पद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ शामिल नहीं हुए।

सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,  स्मृति ईरानी, डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय, अजय भट्ट, तीरथ सिंह रावत, पंकज चौधरी, राजबीर सिंह, भानुप्रताप वर्मा आदि सहित दोनों राज्यों के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मुलाकात की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा, संसदीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, अर्जुन मेघवाल और पी मुरलीधरन भी मौजूद थे।  जोशी उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी हैं।

सूत्रों के अनुसार लखीमपुर खीरी से सांसद एवं गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ नज़र नहीं आये। बताया गया है कि नाश्ते की मेज़ पर हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने सांसदों से उनके क्षेत्र के बारे में बातचीत की और चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। मोदी रोज़ाना विभिन्न राज्यों एवं क्षेत्रों के सांसदों से अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने मध्य प्रदेश और दक्षिण भारतीय राज्यों के सांसदों से मुलाकात की थी।

उत्तर प्रदेश से लोकसभा में नरेन्द्र मोदी सहित 80 सांसद हैं जबकि उत्तराखंड से पांच सांसद हैं।

Post Top Ad