शुभम सोती फ़ाउंडेशन द्वारा जनता को सडक सुरक्षा के नियमों के लिए किया प्रेरित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 13, 2021

शुभम सोती फ़ाउंडेशन द्वारा जनता को सडक सुरक्षा के नियमों के लिए किया प्रेरित

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुभम सोती फ़ाउंडेशन द्वारा एक “Bike Ride For Road Safety Awareness” का शुभारम्भ लखनऊ के 1090 चौराहे से किया गया था। कल बाइक सवारों ने लखनऊ शहर में लोहिया पथ, शहीद पथ, रायबरेली रोड वृंदावन योजना एवं गोमती नगर इत्यादि क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा का संदेश दिया व कई स्थानों पर रुक कर जन साधारण को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया।
प्रातः पाँच बजे इन बाइकर्स ने लखनऊ से कैंची धाम तक की यात्रा प्रारम्भ की। 

यह बाइकर्स अपनी इस यात्रा के दौरान जगह जगह पर रुक कर पैम्फ़्लेट देकर लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं और उनको यह भी बताने का प्रयास कर रहे हैं कि जीवन कितना बहुमूल्य है और हमें वाहन चलाते समय किन किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिये।

शुभम सोती फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य है कि अपने सम्पूर्ण मार्ग में बाइक सवार जन साधारण को यह संदेश दें कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलायें और सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुँचें।

निम्न बाइक सवार इस यात्रा में लखनऊ से सम्मिलित हुए हैं:

- शुभम पाण्डेय (ग्रूप लीडर)

मोबाइल +91 77540 33180

- दिव्यांशु बिष्ट 

- सक्षम सिंह

हल्द्वानी से बाइकर विनायक और सिद्धार्थ भी लखनऊ से आ रहे शुभम पांडेय के ग्रूप में शामिल हो कर कैंची धाम बाबा नीम करौरी महाराज जी के दर्शन करने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए जाएँगे।

इस यात्रा में ये बाइकर्स निम्न संदेश दे रहे हैं:

- वाहन चलाते समय सुरक्षा का ध्यान रखें - सदैव ही हैम्लेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें - ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें - अत्यधिक रफ़्तार एवं नशे में वाहन ना चलायें - सड़क पर वाहन चलाते समय धर्य का परिचय दें।

Post Top Ad