व्हाट्सएप पर इस तरह चेक कर सकते हैं अपना नौबैंक बैलेंस, जानें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 26, 2021

व्हाट्सएप पर इस तरह चेक कर सकते हैं अपना नौबैंक बैलेंस, जानें


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): वॉट्सऐप यूजर्स अब चंद सेकंड में आप आपने बैंक बैलेंस की डिटेल पा सकते हैं। वॉट्सऐप भारत में UPI पेमेंट की भी सर्विस देता है। वॉट्सऐप से आप पैसे भेज या मंगवा सकते हैं जैसे आप किसी दूसरे UPI एप्लीकेशन से ऐसा करते हैं। यह फीचर उपयोगकर्ताओं को तुरंत पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है। यह उन्हें ऐप से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने में भी सुविधा प्रदान करता है। वॉट्सऐप के जरिए बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं। आप या तो ऐप पर सेटिंग सेक्शन से बैलेंस चेक कर सकते हैं या पैसे भेजते समय इसे पेमेंट स्क्रीन से देख सकते हैं। 

पहला तरीका 1: सेटिंग से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना-

स्टेप 1: अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें।

स्टेप 2: यदि आपके पास एंड्रॉइड है, तो मोर ऑप्शन पर टैप करें। अगर आपके पास आईफोन है तो Settings पर टैप करें।

स्टेप 3: अब,  पेमेंट्स पर टैप करें।

स्टेप 4: पेमेंट मेथड के अंतर्गत, संबंधित बैंक अकाउंट पर टैप करें।

स्टेप 5: यहां, View अकाउंट बैलेंस पर टैप करें और अपना UPI PIN डालें।

व्हाट्सएप जरिए इस तरह चेक कर सकते हैं बैंक अकाउंट बैलेंस, जानें पूरा प्रोसेस  -

दूसरा तरीका: पैसे भेजते समय अपना अकाउंट बैलेंस चेक करें-

स्टेप 1: पेमेंट मैसेज स्क्रीन से, अपनी उपलब्ध पेमेंट मेथड पर टैप करें।

स्टेप 2: View अकाउंट बैलेंस पर टैप करें।

स्टेप 3: यदि आपके वॉट्सऐप अकाउंट से जुड़े कई बैंक अकाउंट जुड़े हैं, तो संबंधित बैंक अकाउंट का चयन करें।

स्टेप 4: अपना UPI PIN दर्ज करें।

Post Top Ad