माता वैष्णो देवी के भक्त ध्यान दें, हेलिकॉप्टर टिकट बेचने के लिए कोई एजेंट अधिकृत नहीं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 15, 2021

माता वैष्णो देवी के भक्त ध्यान दें, हेलिकॉप्टर टिकट बेचने के लिए कोई एजेंट अधिकृत नहीं


जम्मू (मानवी मीडिया)- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने फर्जी टिकटों की बिक्री की गंभीर शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को कहा कि कटरा हेलीपैड से सांझी छत तक हेलिकॉप्टर टिकट बेचने के लिए किसी एजेंट को अधिकृत नहीं किया है। श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने आज दोपहर श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर संचालन की समीक्षा की। इस दौरान यह जानकारी मिली कि कुछ अनाधिकृत लोग तीर्थयात्रियों को फर्जी हेलिकॉप्टर टिकट बेच रहे हैं। ये लोग अवैध रूप से कटरा-सांझी छत-कटरा से अपनी वेबसाइट/ट्रैवल पोर्टल्स/ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से हेलिकॉप्टर टिकट की पेशकश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कटरा से सांझीछत और वापस जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की बिक्री श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का एकमात्र विशेषाधिकार है और बोर्ड ने किसी एजेंट, एजेंसी या व्यक्ति को इसके लिए अधिकृत नहीं किया है। प्रवक्ता ने कहा कि श्राइन बोर्ड द्वारा दी जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाएं बोर्ड की केवल आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.मातावैष्णोदेवी.ओआरजी और माता वैष्णो देवी ऐप के माध्यम से पेश की जाती हैं। उन्होंने सभी तीर्थयात्रियों को सलाह दी कि वे हेलिकॉप्टर टिकट जैसी सेवाओं की बुकिंग के लिए केवल एसएमवीडी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें और अनधिकृत वेबसाइटों द्वारा जारी किए गए धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों के झांसे में न आयें।

Post Top Ad