सवाल पूछा तो मंत्री को आया गुस्सा, मीडियाकर्मी से बदतमीजी कर बोले-‘दिमाग खराब है क्या बे’ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 15, 2021

सवाल पूछा तो मंत्री को आया गुस्सा, मीडियाकर्मी से बदतमीजी कर बोले-‘दिमाग खराब है क्या बे’

लखीमपुर खीरी (मानवी मीडिया)-सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी आज एक सवाल को लेकर मीडियाकर्मी से ही भिड़ गए। माैका था बुधवार को उनके संसदीय क्षेत्र का जहां वह ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन करने गए थे। इस दाैरान जब मंत्री से पत्रकारों ने उनके बेटे के केस के संबंध में प्रतिक्रिया जाननी चाही तो वह पत्रकारों से भिड़ गए।

मंत्री ने पत्रकारों से अभद्रता की और उन्हें गालियां भी दीं। लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से जब बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'यही सा#& जो मीडिया वाले हैं ना, एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है कितने गंदे लोग हैं.. हॉस्पिटल है, सब है, यह नहीं दिखाई देता। मिश्रा ने जहां टीवी रिपोर्टर को डराने, धमकाने की कोशिश की वहीं मौजूद एक और पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी कोशिश करने लगे। टेनी ने कहा ‘बेवकूफी के सवाल न किया करो, दिमाग खराब है क्या बे।’ इसके बाद उन्‍होंने मोबाइल बंद करा दिया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है, विपक्ष लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

Post Top Ad