पूर्वोत्तर रेलवे की निम्न गाड़िया निरस्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 21, 2021

पूर्वोत्तर रेलवे की निम्न गाड़िया निरस्त


 वाराणसी (मानवी मीडिया) रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सैदपुर भितरी-औंड़िहार के मध्य 22 दिसम्बर, 2021 को समपार सं. 01 पर एवं सारनाथ-कादीपुर स्टेशनों के मध्य समपार सं. 15 पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण के लिये ब्लॉक दिये जाने के कारण 22 एवं 26 दिसम्बर, 2021 को गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं मार्ग परितर्वन किया गया था लेकिन अपरिहार्य कारणों से निर्धारित तिथियों पर ब्लॉक का उपयोग न हो पाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं मार्ग परितर्वन नहीं किया जायेगा। ये गाड़ियां अपने निर्धारित तिथि, समय एवं मार्ग से पूर्ववत् चलायी जायेगी।

निरस्तीकरण-

- 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया विशेष गाड़ी एवं 01748/01749 बनारस-भटनी- बनारस एक्सप्रेस।

*नियंत्रण-*

- 05136 औंड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी, 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस एवं 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस।

मार्ग परिवर्तन-

- 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी, 05135 छपरा-औंड़िहार विशेष गाड़ी, 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस, 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस तथा 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।

उपरोक्त गाड़ियां अपने निर्धारित तिथि, समय एवं मार्ग से पूर्ववत् चलायी जायेगी

 संख्या-02

  वाराणसी 21 दिसम्बर, 2021:  रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेल खण्ड के मध्य तीसरी लाइन के निर्माण के परिप्रेक्ष्य में नैनी स्टेषन पर नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा । 

निरस्तीकरण-

- सूरत से 3 जनवरी,2022 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।   

- छपरा से 5 जनवरी,2022 को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 

मार्ग परिवर्तन

- आनन्द विहार टर्मिनस से 30 दिसम्बर,2021 से 10 जनवरी,2022 तक चलने वाली 12816 आनन्द विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराग जंक्षन-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन -प्रयागराज रामबाग-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के रास्ते चलाई जायेगी । परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मिर्जापुर स्टेशन पर नहीं पड़ेगा ।   

 विज्ञप्ति संख्या-03

  वाराणसी 21 दिसम्बर, 2021:  रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के अम्बाला रेल मंडल में नान इण्टरलॉक कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जायेगा । 

निरस्तीकरण

- दरभंगा से 23 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।  

- अमृतसर से 25 दिसम्बर,2021  को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।  

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर हो रहे किसान आन्दोलन के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।

*शार्ट ओरिजिनेशन-*

- जम्मूतवी से 21 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर लक्सर से चलायी जायेगी।

- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 22 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस श्रीमाता वष्णो देवी कटरा के स्थान पर बरेली से चलायी जायेगी।

- अमृतसर से 22 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर नई दिल्ली से चलायी जायेगी।

Post Top Ad