➡️अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 19, 2021

➡️अब तक के मुख्य समाचार

 


लखनऊ(मानवी मीडिया )➡️सीतापुर- सपा MLC राजपाल कश्यप महमूदाबाद पहुंचे, राजपाल कश्यप ने जनसभा को संबोधित किया, 2022 में सपा की सरकार बनाने की अपील की, बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना, ‘बीजेपी सरकार डर करके छापा डलवा रही है‘, समाजवादी लोग डरने वाले नहीं हैं-  कश्यप, ‘2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी’

➡️गोरखपुर- ABVP के अधिवेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आज का दिन हम सबके लिए महत्वपूर्ण-CM योगी, अंग्रेज कभी चंद्रशेखर आजाद को पकड़ नहीं पाए- मुख्यमंत्री, चंद्रशेखर आजाद मुखबिरी के शिकार हुए थे-  मुख्यमंत्री, देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है- मुख्यमंत्री, नौजवानों में अंग्रेजों से लड़ने का जज्बा था- मुख्यमंत्री

➡️उन्नाव- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दही पुलिस ने इनामी बदमाश को किया अरेस्ट, 15 हज़ार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, गंगाघाट पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट, एसपी दिनेश त्रिपाठी के निर्देश पर चलाया गया अभियान।

➡️हाथरस- पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया अरेस्ट, आरोपियों ने शादी समारोह में की थी चोरी , आरोपियों के पास चोरी की ज्वैलरी बरामद, मुरसान पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट।

➡️कन्नौज- पिकअप और लोडर वाहन की हुई टक्कर, व्यापारी को बाइक सवारों पर लगाया आरोप, तमंचे के बल पर 2.20 लाख लूट का आरोप, पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को दी सूचना, सौरिख थाने के सरोजनी नगर का मामला।

➡️कानपुर- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नौबस्ता थाने के यशोदा नगर हाइवे का मामला।

➡️मुजफ्फरनगर- भाजपा की जन विश्वास यात्रा कल मुजफ्फरनगर पहुंचेगी, पश्चिमी यूपी के गांवों में पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा, मिशन 2022 को लेकर बीजेपी की चुनावी यात्रा, मुजफ्फरनगर की 6 विधानसभाओं से गुजरेगी यात्रा।

➡️मुरादाबाद- महिला को पति ने दिया तीन तलाक, पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज, कटघर इलाके निवासी है पीड़ित महिला।

➡️मैनपुरी- आरसीएल ग्रुप पर आईटी का छापा जारी, 36 घंटे से चल रही आईटी टीम की कार्रवाई, जांच में IT टीम के हाथ अबतक ख़ाली है, मौके पर भारी संख्या में PAC, पुलिस तैनात, जिले में 3 स्थानों पर IT टीम की छापेमारी।

➡️मिर्जापुर- 146 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकार्पण कल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण, CM योगी, डिप्टी CM केशव मौर्य रहेंगे मौजूद, दोपहर 1.30 बजे एनएच का होगा लोकार्पण।

➡️बागपत- दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट और पथरा, घरों की छतों पर चढ़कर बरसाई ईंट-पत्थर, 2 दिन पहले आरोपियों ने युवक को पीटा था, थाने में दोनों पक्षों के बीच हुआ था समझौता, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, बिनौली थाने के दरकावदा गांव की घटना।

➡️मिर्ज़ापुर- नाव पलटने से 3 लड़कियां गंगा में डूबी, हादसे में महिला को सकुशल बचाया गया, नरायनपुर के रैपुरिया के गंगा घाट का मामला, वाराणसी के टिकरी गांव की निवासी हैं मृत।

➡️लखनऊ- बीजेपी एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा का ट्वीट, ISKCON यूथ फोरम के कार्यक्रम में हुए शामिल, मेगा यूथ फेस्टीवल उमंग 2021 में भाग लिया, हजारों की संख्या में शामिल युवाओं से की चर्चा, भगवद्गीता के दिव्य ज्ञान के उपयोग पर चर्चा हुई।

➡️प्रतापगढ़- गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल का बयान, चुनाव में ED और CBI एक्टिव हो जाती है- हार्दिक, ED के नाम पर कितने लोगों को डरा पाएंगे-हार्दिक, भाजपा सिर्फ डर की राजनीति पैदा करती है-हार्दिक, यूपी के भविष्य के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी-हार्दिक, सभी मोर्चे पर बीजेपी सरकार फेल है-हार्दिक पटेल

➡️बिजनौर- AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी नगीना पहुंचे , शोषित,वंचित समाज सम्मेलन को किया संबोधित, मुसलमानों को अपनी लीडरशिप पैदा करनी होगी- ओवैसी, यूपी चुनाव में AIMIM मजबूत होकर उभरी- ओवैसी, बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है- ओवैसी

➡️सोनभद्र- सीएम योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र दौरा, 22 दिसंबर को सोनभद्र दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी, राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में होगा कार्यक्रम, जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी।

➡️सीतापुर- पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मौके से 14 असलहे समेत 11 कारतूस मिले, अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद, सीतापुर के लहरपुर कोतवाली का मामला।

➡️गोरखपुर- सीएम योगी  पहुंचे महंत दिग्विजय नाथ पार्क, दिव्यांग बच्चों उपकरण वितरित किए, 1261 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शिलान्यास, 955 करोड़ की 326 परियोजनाओं का लोकार्पण, गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 326 योजनाएं, सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

➡️नोएडा- आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे नोएडा, सलारपुर गांव में जनसभा को किया संबोधित, BJP पर जमकर बरसे सांसद संजय सिंह, 10 लाख बेरोजगारों को देंगे नौकरी-संजय, 'सरकार बनी तो युवाओं के लिए काम करेंगे', 'दिल्ली की तरह यूपी में बिजली पानी देंगे'

➡️फर्रुखाबाद- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, सीएम फंड में बड़ा घोटाला हुआ है-राजभर, 3 दिन बाद घोटाले का करूंगा खुलासा-राजभर, प्रदेश में हिन्दू खतरे में नहीं है- राजभर, योगी मोदी की कुर्सी खतरे में है- राजभर, यूपी में कानून बनाकर फ्री शिक्षा देंगे-राजभर

➡️मैनपुरी- ग्रामीणों से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, हादसे में दबने से किशोरी की मौत, हादसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण गंभीर घायल, घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज किया रेफर, कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड मोड़ का मामला।

➡️इटावा- बदमाश ने दुकानदार पर की फायरिंग, फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बचा, दुकानदार के साथ हुआ था बदमाश का विवाद, मामले में दुकानदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट, जसवंतनगर के चौराहे के पास का मामला।

➡️आगरा- खेडा राठौर में डबल मर्डर मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, आरोपियों से 2 तमंचा,बल्लम किया बरामद, खेडा राठौर थाना के चित्र पुरा गांव का मामला।

➡️संभल- जमीन विवाद में मारपीट का मामला, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रजपुरा थाना के दीपपुर डांडा का मामला।

➡️प्रतापगढ़- दीवानी कोर्ट परिसर में 2 न्यायिक भवन का शिलान्यास , चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने किया शिलान्यास, कार्यक्रम में डीएम, एसपी और अधिवक्ता हुए शामिल।

➡️बलिया- 25 हज़ार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार, तस्करी मामले कई दिनों से चल रहा था फरार, बांसडीह पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार।

➡️बलिया- दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, विशेष न्यायाधीश ASJ /FTC ने दुष्कर्मी को सुनाई सज़ा, रेवती थाने का था मामला।


➡️उन्नाव- अवैध तमंचे के साथ शातिर बदमाश अरेस्ट, आरोपी से तमंचा और 2 कारतूस बरामद, आसीवन पुलिस ने मुरव्वतपुर मोड़ से किया अरेस्ट।


➡️बदायूं- सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप,. कांग्रेस नेत्री रजनी सिंह ने किया विरोध, वजीरगंज थाना के सुरसेना का मामला।

Post Top Ad