तेजी से पसार रहा ओमिक्रॉन, महाराष्ट्र में 7 नए केस; 3 साल की बच्ची भी संक्रमित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 10, 2021

तेजी से पसार रहा ओमिक्रॉन, महाराष्ट्र में 7 नए केस; 3 साल की बच्ची भी संक्रमित


मुंबई (मानवी मीडिया): महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को इस वेरिएंट से संक्रमित 7 और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही यहां ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17 हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि ओमिक्रॉन के 3 नए केस मुंबई में सामने आए हैं तो पुणे के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम में 4 मरीजों में दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट मिला है। संक्रमितों में 3 साल की एक बच्ची भी शामिल है। इसके बाद देश में नए वेरिएंट से कुल संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है।

वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि पुणे में पिछले दिनों संक्रमित पाए गए 7 लोगों में से 5 की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, जबकि दो अन्य की स्थिति स्थिर है। पवार ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा, ''जिले में मिले 7 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 5 की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।'' पवार ने शुक्रवार को यहां राज्य के गृहमंत्री दिलीप वल्से पाटिल और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके कोविड-19 को लेकर हालात की समीक्षा की।

राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को लेकर पवार ने कहा कि विदेशों से आ रहे लोगों को ट्रैक किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में हमने अब तक कुल 4,604 विदेश यात्रियों को ट्रेस किया है। प्रशासन इनसे संपर्क करके नियमित रूप से इनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है। मंत्री ने कहा कि पुणे में 18 या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जबकि मुंबई भी लक्ष्य के बेहद करीब है।

Post Top Ad