कल 5 घंटे के लिए बंद रहेंगी एसबीआई सभी सेवाएं; नेटबैंकिंग भी ठप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 10, 2021

कल 5 घंटे के लिए बंद रहेंगी एसबीआई सभी सेवाएं; नेटबैंकिंग भी ठप


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  ग्राहकों के लिए एक अहम अलर्ट है। यदि आपका कोई जरूरी काम अटका हुआ है, तो उसे तुरंत पूरा कर लें, क्योंकि कुछ समय के लिए कल यानी 11 दिसंबर को एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। क्योंकि शनिवार को रविवार को छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान करीब 5 घंटे तक SBI के ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो, योनो लाइट, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

दरअसल, तमाम बैंक अपने ग्राहकों को आज के समय में ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाएं दे रहा है। ऐसे में हर बेहतर फीचर ग्राहकों को मिले, इसके लिए समय-समय पर ऑनलाइन सिस्टम को अपडेट करना भी आवश्यक है। इसी के मद्देनजर, बैंक की तरफ से मेंटिनेंस का काम भी किया जाता है। लेकिन मेंटिंनेंस के दौरान कुछ समय के लिए सर्विस ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं रह पाती है, इसलिए आप अभी अपना काम निपटा सकते हैं, उस दौरान ग्राहक कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे

कब से कबतक उपलब्ध नहीं रहेगी सर्विस?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 11 दिसंबर 2021 को 23.30 बजे से 4.30 बजे (300 मिनट) तक टैक्नोलॉजी मेंटिंनस का कार्य जारी रहेगा। इन लगभग 300 मिनट के लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

एसबीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ग्राहकों को लिखा कि, हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही, मेंटिंनेंस के इस कार्य के दौरान इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite, Yono  बिजनेस के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यह सर्विस इस अवधि के दौरान उपलब्ध ही नहीं रहेगी।

हालांकि इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम चालू रहेंगे। एसबीआई का देश भर में 22,000 से अधिक शाखाएं और 57,889 से अधिक का एटीएम नेटवर्क है।

Post Top Ad