31 जनवरी तक,अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 9, 2021

31 जनवरी तक,अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे ने सबको सतर्क कर दिया है। इसके मद्देनजर भारत से या भारत आने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं को लगाई गई रोक को बढ़ाते हुए यह रोक 31 जनवरी 2022 तक कर दी गई है। इससे पहले 15 दिसंबर से इन सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया था। हालांकि, ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर इस फैसले को वापस ले लिया गया। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार की शाम में जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी।

देश में कोरोना के मामलों में आई कमी के कारण सरकार ने 15 दिसंबर से अंतराष्‍ट्रीय उड़ानें शुरू करने का फैसला किया था लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट, ओमिक्रॉन के खतरे के कारण उसे फिर से 'कदम वापस खींचने' पड़े हैं। कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले आने के चलते राजनेताओं ने ऐसे देशों से भी उड़ानों पर रोक लगाने की मांग पीएम मोदी से की है। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से सभी शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय उड़ान 23 मार्च से देश में शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट निलंबित हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से यह भी आग्रह किया कि वे कोरोना के इलाज के लिए तय की गईं आठ महत्वपूर्ण दवाओं के लिए पर्याप्त बफर स्टॉक बनाए रखना सुनिश्चित करें।

Post Top Ad