लखनऊ महानगर के सभी राशन केंद्रों पर पहले से 2 गुना राशन किया वितरित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 13, 2021

लखनऊ महानगर के सभी राशन केंद्रों पर पहले से 2 गुना राशन किया वितरित

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राशन वितरण अभियान के अंतर्गत लखनऊ महानगर के सभी राशन केंद्रों पर योजना के अनुसार पहले से 2 गुना राशन वितरित किया गया। राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने स्वयं राशन केंद्रों पर रहकर लाभार्थियों को राशन वितरित किया और सरकार की लाभकारी नीतियों से जनता को अवगत कराया। 

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने रिवर बैंक कॉलोनी के अंतर्गत पीर जलील वार्ड में रमाशंकर मौर्या की राशन दुकान पर पहुंच कर लाभार्थियों से संवाद किया और राशन वितरित किया। इस अवसर पर महानगर महामंत्री रामअवतार कनौजिया व वरिष्ठ नेता  रमेश तूफानी, रजनीश गुप्ता, व मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।


मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी और योगी सरकार जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठ कर संप्रदाय या क्षेत्र के आधार पर नहीं बल्कि सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य करते हुए सभी वर्गों में निशुल्क राशन वितरण का कार्य कर रही है। केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार होने से यह निर्णय लिया गया की वितरित किए जाने वाला राशन भी पहले से डबल बांटा जाएगा। उपस्थित मुस्लिम भाई-बहनों से पूछने पर बताया गया किरासन बगैर किसी दिक्कत या बिचौलियों की भागीदारी के बिना बगैर भेदभाव के सबको मिल रहा है जिसके लिए उपस्थित लाभार्थियों ने मोदी और योगी सरकार को धन्यवाद दिया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया किजल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह और कैंट विधायक सुरेश चंद तिवारी द्वारा कैंट क्षेत्र की विभिन्न राशन दुकानों पर,मंत्री स्वाति सिंह ने सरोजिनी नगर सेक्टर बी एलडीए कॉलोनी में, औद्योगिक विकास राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रजापति द्वारा पूर्व मंडल एक के अंतर्गत राजीव गांधी वार्ड के विराम खंड में, लखनऊ प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने उजाला हॉस्पिटल के पास सेक्टर 22 इंदिरा नगर में ,विधायक नीरज बोरा ने त्रिवेणी नगर में बंधा रोड पर राशन विक्रेता अशोक श्रीवास्तव की दुकान पर राशन वितरित किया।

Post Top Ad