29 दिसम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन कोई शुल्क देय नहीं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 27, 2021

29 दिसम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन कोई शुल्क देय नहीं


लखनऊः (मानवी मीडिया),सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल, लखनऊ  अरूण कुमार भारती ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ द्वारा दिनांकः 29 दिसम्बर 2021 को आनलाईन रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें (04)-कम्पनियाँ आनलाईन प्रतिभाग कर रही है। पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। अपना आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करंे। इस रोजगार मेले में केवल मोबाईल पर ही घर बैठें अभ्यर्थियों से सीधे साक्षात्कार नियोजक द्वारा निर्धारित दिनांक 29 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है, प्रतिभागी कम्पनियों का विवरण निम्नवत है।

सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी हिताशी हेल्थ 245 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें कस्टमर सपोर्ट ऐसोएिट, असिस्टेन्ट सेल्स आफिसर, मार्केटिक बिसनेस इक्जिकेटिव, डाटा प्रोसेसर हेतु अभ्यर्थी महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता एसएससी/हाईस्कूल तक आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 10000 होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी श्रेया इण्टर प्राईजेज 69 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें फूड डिलवरी ब्वाय (स्वीगी हेतु) तथा जमैटो हेतु तथा रैपीडो बाईक राईडर 150 पद अभ्यर्थी पुरूष शैक्षिक योग्यता आठवीं/हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परमानेन्ट ड्राईविंग लाईसेन्स आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 15000 होगा। 

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी शिवांगिनी लॉजिस्टिक 90 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें पार्सल डिलवरी ब्वाय(फिल्पकार्ट हेतु) अभ्यर्थी पुरूष शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 15000 होगा। 

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी जेन्ट एक्वा 114 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें एच0आर0 एक्जीकेटिव, मल्टीटास्किगं एजूकेटिव, एल0जी0ई0, बी0डी0 ई0,आर0ओ0 टेक्नीशियन अभ्यर्थी महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता एचएससी/इण्टरमीडिएट आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 10500, कार्यस्थल का आयोजन लखनऊ होगा।


Post Top Ad